प्रेरणा दिवस कार्यक्रम का गन्ना मंत्री एवं चीनी मिल प्रभारी सुरेश राणा ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
शामली । जिला मिशन प्रबंधन जनपद शामली द्वारा आज दीनदयाल अंत्योदय योजना उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्राम्य विकास विभाग के तत्वाधान में आयोजित प्रेरणा दिवस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली रोड स्थित सिटी ग्रीन्स के प्रांगण में आयोजित किया गया।आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गन्ना मंत्री एवं चीनी मिल प्रभारी सुरेश राणा ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के अवसर पर गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने हजारों की संख्या में आई स्वय सहायता समूहों की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि 3 विधानसभाओं वाले जनपद में हजारों की संख्या में स्वय सहायता समूह बनाए गए हैं, जोकि सीधे तौर पर जिले में सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रही है यह अपने आप में एक बहुत ही सराहनीय है।इस दौरान गन्ना मंत्री ने यह भी कहा कि स्वरोजगार करने वाली महिलाएं गांव-गांव में महिलाओं में और अधिक जागरूकता लाएं और ऐसे परिवारों में जिनमें बुजुर्ग महिलाओं को पेंशन संबंधी व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अछूते हैं उनको भी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाए ताकि उनको भी योजनाओं का लाभ मिल सके।गन्ना मंत्री द्वारा उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से अपने संबोधन में यह भी कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार जाति धर्म के आधार से परे होकर सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास के साथ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ देने का काम कर रही है।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन से उपायुक्त शैलेंद्र व्यास ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जिला मिशन प्रबंधन इकाई शामली के द्वारा अभी तक कुल 3911 स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं जिसमें 45365 महिलाए सम्मिलित है आजीविका हेतु 2349 स्वयं सहायता समूह को रीवाल्बिग फंड 1384 स्वयं सहायता समूह को सामुदायिक निवेश निधि में 1.10 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की गई है। तथा इसके अलावा आजीविका निधि से 48 ग्राम संगठनों को तथा बैंक से 1129 स्वयं सहायता समूह को आजीविका हेतु ऋण उपलब्ध कराया गया है। 16 हजार महिलाएं आजीविका कर रही है जिसमें महिलाएं जनरल स्टोर ब्यूटी पार्लर कॉस्मेटिक ई रिक्शा चलाने ग्रह साज सज्जा के समान एलईडी बल्ब बनाने का कार्य भी कर रही है फूलों की खेती किराए पर भूमि लेकर कृषि करना सब्जी उत्पादन करके बिक्री करके आदि का कार्य कर रही है और स्थानीय हाट बाजारों के अलावा दिल्ली पानीपत सहारनपुर के बाजारों में अपना उत्पाद बेच रही है देश में विभिन्न स्थानों पर लगने वाले सरस मेलों में भी बिक्री के लिए भेजा जाता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 50 लड़कियों की शादी कराई गई है।इसके अतिरिक्त उन्होंने अभी बताया कि कन्नौज में 23 महिलाओं को इत्र बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है आरसीटीसी सिलाई ज्वेलरी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास मिशन के अंतर्गत सभी विकास खंडों में कैंप लगाकर भी प्रशिक्षित किया जा रहा है जिन्हें प्रशिक्षण के बाद उद्योगों में रोजगार दिलाया जाएगा प्रत्येक ग्राम में बिजनेस सखी रखी जाएगी जो बैंकिंग सुविधाएं प्राप्त कराने में सहयोग प्रदान करेगी।
कार्यक्रम के अंत में जिला अधिकारी द्वारा गन्ना मंत्री सुरेश राणा को सोनू द्वारा बनाए गए उत्पाद एवं शाॅल भेंट कर स्वागत किया। वहीं सांसद को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समूह द्वारा बनाए गए उत्पाद भेट एवं शाल भेंट कर स्वागत किया। इसके अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी द्वारा भी सदर विधायक तेजेंद्र निर्वाल को उत्पाद एवं साल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, प्रभागीय वन अधिकारी संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय भटनागर,जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार, कृषि उपनिदेशक शिव कुमार केसरी, सहित आदि अधिकारी एवं भारी संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।
इसके बाद गन्ना मंत्री एवं चीनी मिल प्रभारी सुरेश राणा ने शामली के ग्राम जमालपुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 6.15 करोड़ की लागत से 10.75 किमी0 लंबाई के भूरा कैराना झिंझाना रोड से जमालपुर मार्ग का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर सांसद प्रदीप चौधरी एवं क्षेत्रीय किसान मोर्चा उपाध्यक्ष अनिल चौहान भी मौजूद रहें।