गणतंत्र दिवस पर पुलिस को मिली कामयाबी- 4 अरेस्ट
शामली। एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में दो थानों की पुलिस ने चार आरोपियों को दबोच लिया है। थाना कैराना पुलिस ने दो गुडवर्क करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और थाना आदर्शमंडी पुलिस ने रिक्शा लूटने वाले दो आरोपियों को रिक्शा के कागजात समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तमाम आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।
थाना कैराना के प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा के नेतृत्व में पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर भगतकोठी चैराहा से सट्टे के खाईबाड़ी करते हुए एक आरोपी को दबोचा है। पुलिस ने उनके पास से 23650 रूपये की नकदी, पर्चा सट्टा, पैन्सिल आदि सामग्री बरामद की है। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम मुरसलीन पुत्र जीहाना निवासी ग्राम कंडेला थाना कैराना जनपद शामली बताया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राहुल कादयान, कांस्टेबल संदीप कुमार, पीआरवी 3664 शामिल रही।
इसके अलावा थाना कैराना के प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा के नेतृत्व में पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर तितरवाडा मार्ग से एक आरेापी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध तमंचा मय 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये है। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम मुस्तफा पुत्र अख्तर निवासी ग्राम तितरवाडा थाना कैराना जनपद शामली बताया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजकुमार चंदेल, हैड कांस्टेबल, सुनील, कांस्टेबल मनोज शामिल रहे।
थाना आदर्शमण्डी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान सूचना पर ई-रिक्शा लूट में संलिप्त 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई ई-रिक्शा के कागजात बरामद किये हैं। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम सचिन उर्फ रफ्तार पुत्र उदयवीर निवासी मुण्डेट कला थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली, अंकित पुत्र इन्दर निवासी मुण्डेट कला थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली बताया है।
गौरतलब है कि 25 जनवरी को अपराह्न करीब 15.15 बजे थाना आदर्श मण्डी क्षेत्रान्तर्गत झिंझाना नहर पुल पर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा चाकू दिखाकर एक व्यक्ति से उसकी ई-रिक्शा छीनने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी आदर्श मण्डी संदीप बालियान मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पीड़ित एवं वादी सचिन पुत्र रामगोपाल निवासी मौहल्ला दयानन्दनगर थाना कोतवाली शामली जनपद शामली से घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। थाना आदर्शमण्डी पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आस-पास क्षेत्र में घटना में संलिप्त बदमाशों की तलाश में काम्बिंग प्रारम्भ की गई, जिसके तहत में थाना आदर्श मण्डी पुलिस द्वारा लूट की उक्त घटना में संलिप्त गिरोह के 2 सदस्यों लूटी हुई ई-रिक्शा, नकदी, घटना में प्रयुक्त ज्यूपीटर स्कूटी व अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था, गिरफ्तार आरोपियों के 2 साथी खडी फसल का लाभ लेकर मौके से फरार हो गये थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिये निरन्तर कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनोद कुमार, गोविंद शरण, हैड कांस्टेबल, अमित कुमार, विकास शामिल रहे।