एसपी माधव ने किया ध्वजारोहण- अधीनस्थों को दिया सम्मान चिन्ह

एसपी माधव ने किया ध्वजारोहण- अधीनस्थों को दिया सम्मान चिन्ह

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। इसी दौरान उन्होंने उत्कृष्ट सेवा के लिए मुख्य आरक्षी देवेंद्र कुमार को सम्मान चिन्ह प्रदान किया। इसके अलावा उन्होंने अन्य कई पुलिसकर्मियों को भी सम्मान चिन्ह देकर अपेक्षा की कि भविष्य में भी सभी टीम भावना से काम करते रहेंगे।



देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पुलिस लाइन शामली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा तिरंगा फहराया गया तथा मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उन्होंने मौजूद पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन में यद्यपि उनकी कोई भूमिका नहीं रही। परंतु देश की सुरक्षा, एकता के लिए सभी समर्पित भाव से काम करें; यही देश के विकास के लिए सबका योगदान होगा। उन्होंने आजादी के मूल्यों को पहचानने और उन पर चलने का सभी से आवाहन किया। मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह द्वारा जनपद के मुखिया पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव को डीजी कमेंडेशन डिस्क से सम्मानित किए जाने के बारे में सभी को अवगत कराया। इस पर पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा प्राप्त प्रशंसा चिन्ह को जनपद के सभी पुलिस कर्मियों के संयुक्त प्रयास का नतीजा बताते हुए सभी पुलिसकर्मियों को समर्पित किया। और उन्होंने अपेक्षा की कि भविष्य में भी सभी टीम भावना से काम करते रहेंगे। पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा उत्कृष्ट सेवा के लिए मुख्य आरक्षी देवेंद्र कुमार को सम्मान चिन्ह प्रदान किया तथा सराहनीय सेवाओं के लिए मुख्य आरक्षी दूवेंद्र को सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया जनपद यूपी 112 प्रभारी प्रभारी निरीक्षक सर्वेश सिंह को सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा यूपी 112 के ही कर्मचारी राजकुमार, विकास और कविता चौधरी को विशिष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। यूपी 112 पर घटना के संबंध में सम्यक सूचना दिए जाने पर जागरूक नागरिक का सम्मान प्रमोद कुमार निवासी शामली को प्रदान किया गया। इसी दौरान उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।



कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ओ.पी. सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी कैराना जितेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइंस/ भवन अमित सक्सेना और मुख्य अग्निशमन अधिकारी मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top