कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

शामली। कांधला पुलिस ने सूचना के आधार पर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से रैक्टीफाईड भी बरामद की है।

एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना कांधला पुलिस आज वाहनों की चैकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि जसाला अड्डे पर एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब को बिक्री करने के लिए लाया है। जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने आरोपी के पास से 10 लीटर कच्ची शराब, 1 लीटर रैक्टीफाईड बरामद की। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कौसर उर्फ कावा पुत्र ताज्जा निवासी ग्राम माल्हीपुर थाना कांधला बताया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई राजकुमार राजौर, मनेन्द्र सिंह, कांस्टेबिल अमित कुमार, कमल किशोर राणा आदि मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top