बहन ने ही दी थी भाई की हत्या की सुपारी- माधव की खाकी ने उठाया पर्दा

बहन ने ही दी थी भाई की हत्या की सुपारी- माधव की खाकी ने उठाया पर्दा

शामली। एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना कांधला पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर सुमित की हत्या का खुलासा किया है। सुमित की हत्या उसकी सगी बहन ने ही पांच लाख रूपये की सुपारी देकर उसे मौत के घाट उतरवा दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन व एक बाईक बरामद की है। गिरफ्तार किये गये हत्यारोपियों के दो साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। फरार हुए हत्यारोपी को पुलिस गिरफ्तार कर जल्द ही जेल भेजना कार्य करेगी।

गौरतलब है कि 29 अप्रैल 2021 को थाना कांधला के ग्राम इस्सोपुरटील के जंगल में एक युवक का शव बरामद हुआ था, जिसकी शिनाख्त सुमित उर्फ तुषार उर्फ गोलू पुत्र राजकुमार निवासी कुराड़ थाना सनौली जनपद पानीपत हरियाणा उम्र करीब 19 वर्ष के रुप मे हुई थी। घटना की सूचना पर एसपी सुकीर्ति माधव द्वारा इस्सोपुरटील पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना कर क्षेत्राधिकारी कैराना व थाना कांधला प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी को घटना का अनावरण कर हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। घटना स्थल से सर्विलांस एवं एसओजी द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की गई। मृतक के जीजा कुलदीप पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम अहुलाना थाना गन्नौर जनपद सोनीपत हरियाणा द्वारा थाना कांधला पर हत्या किये जाने के संबंध में तहरीर दाखिल की गई थी। थाना कांधला पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये और उस घटना को कारित करने मे सन्लिप्त रहे हत्याभियुक्तों का पता लगाया।

वारदात को कारित करने में संलिप्त रहे हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिये थाना कांधला पुलिस द्वारा लगातार प्रयासे दबिश दी गई। जिसके क्रम में दिनांक 4 मई 2021 को 3 हत्यारोपियों को गिरफ्तार करते हुए हत्या की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से गिरप्तार किये गये आरोपियों के दो साथी भागने में सफल रहे। वारदात में इस्तेमाल किया गया एक मोबाइल फोन व एक स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये तीनों हत्यारोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

पुलिस को पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किये गये हत्यारोपियों ने हत्या का कारण बताया कि मृतक अपनी सगी बहन रितू पत्नि राकेश व उसके बच्चों से दुव्र्यवहार करता था, जिसको लेकर रितू खुद को अपमानित महसूस करती थी। अपने भाई सुमित के दुर्व्यवहार का अन्त करने एवं उसकी सम्पत्ति हड़पने के लिए उसने अपने भाई सुमित की हत्या कराने का फैसला किया और 5 लाख रूपये में रोहित से सौदा किया। सौदे अनुसार रितू को हत्या के कुछ समय बाद रोहित को सौदे की धनराशि दी जानी थी। रितू से हुए सौदे पर रोहित ने अपने साथियों के साथ प्रवेश, आकाश, परिषद के साथ सुमित को दिनांक 29 अप्रैल 2021 को इस्सोपुरटील के जंगल में ले जाकर लाठी-डण्डों से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी।

गिरफ्तार किये गये आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम रितू पत्नि राकेश निवासी ग्राम तामड़ी थाना गुहाना जनपद सोनीपत हरियाणा, रोहित उर्फ छोटू पुत्र सहदेव निवासी ग्राम हलालपुर थाना छपरौली जनपद बागपत, प्रवेश उर्फ कोली पुत्र महक सिंह निवासी सरुरपुर जनपद बागपत व फरार आरोपियों का नाम आकाश पुत्र जितेन्द्र निवासी ग्राम सरूरपुर जनपद बागपत, परिषद पुत्र नामालूम निवासी ग्राम सरूरपुर जनपद बागपत बताया है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना कांधला प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह, साइबर सेल प्रभारी कर्मवीर सिंह, देवेन्द्र कुमार, कांस्टेबल अजीत सिंह, ललित कुमार, अंकित कुमार शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top