शामली पुलिस ने अपराधियों सहित दबोची 30 लाख की स्मैक
शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना कैराना पुलिस ने मादक पदार्थ सहित 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 30 लाख रुपये की 300 ग्राम स्मैक समेत अवैध असलहा बरामद किया है। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कैराना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्त को 300 ग्राम स्मैक, इलैक्ट्रानिक काटा एवं शूम्बा के साथ गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तों का नाम सादिक पुत्र रूकमदीन निवासी ग्राम अलीपुर थाना कैराना जनपद शामली, अफसरून पुत्र अख्तर निवासी ग्राम बसेड़ा थाना कैराना जनपद शामली है। पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राधेश्याम, उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह, कांस्टेबल रजनीश, प्रेम, जितेन्द्र शामिल रहे।