पेंशन का चयन - गन्ना मंत्री सुरेश राणा के निर्देश पर डीएम जसजीत ने जारी किया फरमान

पेंशन का चयन - गन्ना मंत्री सुरेश राणा के निर्देश पर डीएम जसजीत ने जारी किया फरमान

शामली गन्ना मंत्री एवं चीनी मिल प्रभारी सुरेश राणा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद में वृद्धावस्था/निराश्रित महिला/दिव्यांग पेंशन से वंचित पात्र लाभार्थियों के चयन हेतु कैम्पों के आयोजन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने समस्त उपजिलाधिकारी/समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को मंत्री सुरेश राणा की अपेक्षा के अनुसार वृद्धावस्था/निराश्रित महिला/दिव्यांग पेंशन से वंचित पात्र लाभार्थियों का चयन हेतु दिनांक 21 सितम्बर, 2020 से 30 सितम्बर, 2020 के मध्य विकासखण्डों एवं नगरीय निकायों में खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत/नगर पालिका परिषद/उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में शिविरों का आयोजन करते हुए वंचित पात्र लाभार्थियों का अधिक से अधिक चयन करने के कठोर निर्देश दिए।


जिलाधिकारी जसजीत कौर ने यह भी जानकारी दी की जिन आवेदकों के पास आय प्रमाण पत्र नहीं है, उनके आवेदन पत्रों पर मौके पर सम्बन्धित लेखपाल द्वारा आय सम्बन्धी आख्या अंकित की जायेगी तथा तहसीलदार द्वारा सत्यापित/संस्तुति की जायेगी। आवेदकों की पात्र/अपात्र असम्बन्धी आख्या भी सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव/लेखपाल द्वारा मौके पर ही अंकित की जायेगी तदोपरान्त सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी/उपजिलाधिकारी की ऑनलाईन स्वीकृति/अस्वीकृति सहित सम्बन्धित कल्याण विभाग को आवेदन पत्र अग्रसारित करायेंगे। इसके अलावा उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि आप अपने अधीनस्थ समस्त ग्राम पंचायत सचिव/लेखपाल/तहसीलदार/कैम्पों में उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगें, ताकि समस्त प्रकार की पेंशनों के आवेदन पत्रों पर मौके पर ही औपचारिक कार्यवाही आख्या/ऑनलाईन आवेदन/आवेदन अग्रसारण) पूर्ण की जा सकें।

उपरोक्त कार्य के कमबद्ध एवं समयबद्ध कार्यवाही हेतु नोडल अधिकारी को नियुक्त किया जाता है। नोडल अधिकारी द्वारा शिविर की समाप्ति पर विकासखण्ड/नगर क्षेत्रवार ऑनलाईन कराये गये आवेदन पत्रों एवं अपात्र आवेदन पत्रों की सूचना सम्बन्धित कल्याण विभाग को प्रेषित करेगें। शिविरों का आयोजन तालिकानुसार विकासखण्डों/तहसीलों पर उनके सम्मुख अंकित तिथियों में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 03ः00 बजे तक किया जायेगा।

विकास खण्ड का नाम-

1-कैराना, नोडल अधिकारी का पद नाम-जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, शिविर प्रभारी-श्री अजय चरण सागर पर्यवेक्षक समाज कल्याण, शिविर दिनांक-22.09.2020 से 24.09.2020 तक।

2-कांधला, नोडल अधिकारी का पद नाम-जिला कार्यक्रम अधिकारी, शिविर प्रभारी-श्री अनिल कुमार पर्यवेक्षक समाज कल्याण, शिविर दिनांक-22.09.2020 से 24.09.2020 तक।

3-शामली, नोडल अधिकारी का पद नाम-जिला प्रोबेशन अधिकारी, शिविर प्रभारी-श्री सुभाष सैनी, ग्राम विकास अधिकारी (स0क0), शिविर दिनांक-22.09.2020 से 24.09.2020 तक।

4-थानाभवन, नोडल अधिकारी का पद नाम-जिला पंचायत राज अधिकारी, शिविर प्रभारी-खण्ड विकास अधिकारी, थानाभवन, शिविर दिनांक-22.09.2020 से 24.09.2020 तक।

5-ऊन, नोडल अधिकारी का पद नाम-सहायक निबन्धक, सहकारिता अधिकारी, शिविर प्रभारी-श्री कालीचरण मौर्य, सहायक विकास अधिकारी (स0क0), शिविर दिनांक-22.09.2020 से 24.09.2020 तक।

शहरी क्षेत्र हेतुः-

नगर निकाय का नाम

1-एलम/बनत/जलालाबाद/थानाभवन, तहसील शामली हेतु नोडल अधिकारी के रूप में उपजिलाधिकारी शामली/शिविर प्रभारी के रूप में तहसीलदार शामली की देख-रेख में शिविर दिनांक 22.09.2020 से 24.09.2020 तक।

2-कैराना एवं काॅधला, तहसील कैराना हेतु नोडल अधिकारी के रूप में उपजिलाधिकारी कैराना व शिविर प्रभारी के रूप में तहसीलदार कैराना, शिविर दिनांक 22.09.2020 से 24.09.2020 तक।

3-झिंझाना/गढ़ीपुख्ता, तहसील ऊन हेतु नोडल अधिकारी के रूप में उपजिलाधिकारी ऊन व शिविर प्रभारी के रूप में तहसीलदार ऊन, शिविर दिनांक 22.09.2020 से 24.09.2020 तक।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि आप अधीनस्थ सम्बन्धित ग्राम पंचायत/वार्डों के वंचित पात्र व्यक्तियों को आवश्यक अभिलेख (बैंक खाता, आय प्रमाण-पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल, आधार कार्ड, पहचान पत्र, (शहरी क्षेत्र हेतु), दिव्यांग प्रमाण-पत्र आदि) साथ लाने सम्बन्धी अपने क्षेत्र में मुनादी के द्वारा प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें।

Next Story
epmty
epmty
Top