व्यापारिक प्रतिष्ठान में डकैती की साजिश विफल, 5 लुटेरे गिरफ्तार
शामली। पुलिस कप्तान सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना कैराना पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ट्रक लूट की वारदात का खुलासा करते हुए मुठभेड़ में लुटेरे गिरोह के 5 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस ने उनके पास से लूटा हुआ ट्रक सहित भारी मात्रा हथियार बरामद किये हैं। गिरोह द्वारा राजस्थान में डकैती डालने की साजिश थी। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर डकैती की योजना को विफल कर दिया है। है। शामली पुलिस आये दिन गुडवर्क कर सुर्खियां बटोर रही है। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में पुलिस लगातार अपराधियों की कमर तोड़ रही है।
थाना कैराना के प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा को मुखबिर द्वारा महत्वपूर्ण सूचना मिली। सूचना पर पुलिस विभाग अलर्ट हो गया। पुलिस व एसओजी की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सटीक कार्रवाई करते हुए झिंझाना रोड पर मुठभेड़ में पांच शातिर बदमाशों को अरेस्ट कर लिया। अरेस्ट किये आरोपियों ने विगत 4/5 फरवरी की रात्रि में कैराना क्षेत्र में हुई ट्रक लूट की घटना को स्वीकार किया। पुलिस ने उक्त घटना में लूटा गया ट्रक के साथ ही बदमाशों के कब्जे से 4 तमंचे, 7 कारतूस व 1 चाकू बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने बताया कि पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपियों ने जो ट्रक लूटा था, उसे पंजाब में बेचने की योजना थी।
उन्होंने बताया कि बदमाश विगत 4/5 फरवरी की रात्रि में मुजफ्फरनगर से ही ट्रक का पीछा करते हुए आ रहे थे। कस्बा कैराना शामली रोड बाईपास के पास जब बदमाशों को मौका मिला, तो उन्होंने अपनी गाड़ी ट्रक के आगे लगाकर ट्रक को रुकवा लिया। तमंचों के बल पर बदमाशों ने ट्रक चालक व हेल्पर को कब्जे में लेकर ट्रक लूट लिया था। ट्रक को सहारनपुर ले जाकर छिपाया गया था, जिसे आज बेचने के लिये पंजाब ले जाया जा रहा था।
आरोपियों ने जनपद मुजफ्फरनगर में डंपर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उक्त गिरोह द्वारा राजस्थान के भीलवारा में एक व्यापारिक प्रतिष्ठान में बड़ी डकैती डालने की योजना बनाई गई थी, जिस सम्बंध में गिरोह के एक सदस्य द्वारा रेकी भी की जा चुकी थी। इस ट्रक को बेच कर गिरोह डकैती की घटना को अंजाम देने वाले थे, लेकिन उसके पहले ही शामली पुलिस द्वारा इन्हेें गिरफ्तार कर डकैती की योजना को विफल कर दिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अल्मुद्दीन पुत्र कयामुद्दीन निवासी जोगियाखेडा थाना फुगाना जनपद मुजफ्फरनगर, आजाद पुत्र वकील निवासी नगला रियावली थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर, बाबू चौहान पुत्र नईम चौहान निवासी काजीवाडा कस्बा व थाना शामली जनपद शामली, अब्दुल सलाम पुत्र जाबिर निवासी पांचली बुजुर्ग थाना सरुरपुर जनपद मेरठ, नौशाद पुत्र अब्दुल अजीज उर्फ जीजू निवासी नंगला रियावली थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर बताया है।
गौरतलब है कि विगत 5 फरवरी 2021 को सुबह करीब 6 बजे थाना कैराना पर बिजेन्द्र पुत्र सुचेत निवासी मोखरा थाना बहुअकबरपुर जनपद रोहतक हरियाणा द्वारा सूचना दी गई कि वह दिनांक 4/5 फरवरी की रात्रि में ऋषिकेश से सामान खाली कर ट्रक नंबर-एच.आर.-46 ई-4192 से पानीपत लौट रहा था। तभी कैराना बाईपास पर एक सफेद स्विफ्ट डिजायर सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर ट्रक को रोककर उसे व उसके साथ मौजूद दूसरे ड्राइवर करण सिंह को बंधक ट्रक लूट लिया था और उन्हें जंगल में छोड़कर फरार हो गये थे। सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी कैराना, थाना कैराना प्रभारी निरीक्षक द्वारा घटना स्थल का मौका मुआयना कर बिजेन्द्र से पूछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी ली गई थी। ट्रक की तलाश के लिये जनपद में चैकिंग अभियान चलाया गया था। थाना कैराना पर बिजेंद्र द्वारा दाखिल की गई लिखित तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। वारदात के संबंध में पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर इसके अनावरण के लिये सर्विलांस एवं एसओजी टीम को भी लगाया गया था। घटनास्थल एवं आस-पास के क्षेत्रों से अनावरण के लिये लगाई गई टीमों द्वारा घटना कारित करने वाले अभियुक्तों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित की गई।
लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना कैराना प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनुराग गौतम, राहुल कादियान, एसओजी प्रभारी विरेन्द्र कसाना, हैड कांस्टेबल नितिन मलिक, दुर्गेश, कांस्टेबल विकास, विनीत शर्मा, विकास शामिल रहे।