रविंद्र मलिक जिलाध्यक्ष व विजय कुमार बने शिक्षक संघ महासचिव
शामली। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष व महासचिव का मनोनयन कर नई कार्यकारिणी के गठन की घोषणा की। नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जनपद शामली के कांधला स्थित कांधला कॉलेज परिसर में आयोजित किए गए कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष डा.अशोक मलिक ने रविंद्र मलिक को संगठन का जिलाध्यक्ष एवं विजय कुमार को जिला महासचिव मनोनीत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शामली विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, शिक्षक संघ प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक मलिक, महिला विंग प्रदेशाध्यक्ष समरीन फात्मा व जिला संरक्षक वीरेन्द्र सिंह ने संयुक्तरुप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रविन्द्र मलिक ने कहा कि आज जो हालात स्कूल संचालकों के समक्ष है उसमें उनकी हालत दयनीय हो चुकी है। यहीं हालात रहे तो देश के राष्ट निर्माता शिक्षक धरती पर गिर पड़ेंगे। महासचिव विजय कुमार ने कहा कि आज सरकार जो दोहरी नीति अपना रही है उससे शिक्षा जगत के लोग काफी नाराज हैं। जिलाकोर्डिनेटर शराफत राव ने कहा कि आज कुछ स्कूल संचालकों के घर चूल्हा तक नहीं जल रहा हैं। हमारे अनेक साथी तो कर्ज के बोझ तले दब गए हैं। जिनके सामने अब सारे रास्ते बन्द है। यदि उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई तो उनके सामने आत्महत्या के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचेगा। सरकार ऐसी स्थिति आने से पहले स्कूलों को खोलने के मामले का कोई हल निकाले।
प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग समरीन फात्मा ने अपने संबोधन में कहा कि अगर सरकार स्कूलों के हितों को ध्यान में नहीं रखती हैं, तो देशभर में शिक्षक सड़कों पर उतर आएंगे और राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करेंगे ।
या तो सरकार हमें आर्थिक मदद करे। या स्कूलों को पूरी तरह से खोलें। आज जब सब कुछ अनलॉक है तो ये स्कूल बन्द क्यों है। हम अपने हक के लिए अपनी जान तक न्यौछावर कर देंगे। पूरे देश का शिक्षक हमारे साथ खड़ा है।
प्रदेशाध्यक्ष डा.अशोक मलिक ने कहा कि मौजूदा हालातों में प्रदेश के सभी स्कूल बच्चों को बिना शुल्क लिए अगली कक्षा में प्रोन्नत नहीं करेंगे। वैसे भी स्कूलों के समक्ष जो मासिक खर्च जैसे बिजली बिल , लोन किस्त, स्कूल रेंट आदि के बोझ को स्कूल संचालक सहन नहीं पा रहे हैं। सभी साथियों ने इस पर अपनी सहमति जताई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने सभी स्कूल संचालकों की बातों को ध्यान से सुना और कहा कि वह स्कूल संचालकों की समस्याओं को उपर तक पहुंचायेंगे। उन्होंने शिक्षकों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।कार्यक्रम में डॉ. आशीष तोमर,संजय उपाध्याय ,खालिद सिद्दीक़ी, प्रवीण गुप्ता, निशात खान,आदि विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी से अशोक मलिक , समरीन फात्मा,प्रवीण गुप्ता,निशांत खान,संजय उपाध्याय, विक्रांत, रुबीना फात्मा आदि के अलावा जिला कार्यकारिणी से रविन्द्र मलिक,विजय कुमार,विजय पाल, अनीस खान, शराफत राव, खालिद सिद्दीक़ी, शहजाद सैफी, समीर सैफी,सलमान जंग,दीपक कुमार,संजय कुमार,सतेंद्र ,सर्वेश वर्मा,शमां परवीन,वीरेन्द्र सिंह,यशपाल, संजीव मलिक,बिजेंद्र मलिक,इकरा सैय्यद,हिना सिद्दकी,आभा वर्मा, माफिया सैफी आदि उपस्थित रहे।