छापेमारी कर तीन को किया अरेस्ट

छापेमारी कर तीन को किया अरेस्ट

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना झिंझाना पुलिस ने शराब की भट्टियों पर छापेमारी करते हुए तीन शराब तस्करों को दबोच लिया है। पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।


थाना झिंझाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग कार्रवाई करते हुए, अवैध शराब के निर्माण को चलाई जा रही भट्टियों पर छापेमारी करते हुए अवैध शराब के निर्माण में लिप्त 3 शराब तस्करों को दबोच लिया है। पुलिस ने उनके पास से 40 लीटर कच्ची शराब, कच्ची शराब बनाने के उपकरण जिसमें 2 बड़े पतीले, 2 बड़े भगोना, 2 प्लेट स्टील, 2 पाईप रबर है। नष्ट कराया गया 150 लीटर लहन एवं भट्टी बरामद की है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम ओमप्रकाश पुत्र गोविन्द बाबरिया निवासी ग्राम अलाउद्दीनपुर थाना झिंझाना जनपद शामली, जयसिंह पुत्र अमरनाथ निवासी ग्राम शिवनगर थाना झिंझाना जनपद शामली, महेन्द्र पुत्र जयसिंह निवासी ग्राम शिवनगर थाना झिंझाना जनपद शामली बताया है। पुलिस ने शराब तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र यादव, पवन कुमार, हैड कांस्टेबल शहजाद, विरेश, कांस्टेबल सनोज कुमार, दीपांशु गुप्ता, नरेश कुमार बरामद की है।

Next Story
epmty
epmty
Top