10 वर्षों की लम्बी तलाश के बाद इनामी अरेस्ट

10 वर्षों की लम्बी तलाश के बाद इनामी अरेस्ट

शामली। 10 वर्षों की लम्बी तलाश के बाद पुलिस ने गैंगस्टर में निरूद्ध 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को आखिर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की बाईक व असलहा बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के निर्देशन में वांछित/इनामी अपराधियों के तलाश में अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत झिंझाना पुलिस ने ग्राम सींगरा मंदिर से लगभग 10 वर्षों से गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी 25 हजार रुपये का इनामी है। पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने ईनामी बदमाश से चोरी की हुई बाईक भी बरामद की। उक्त बाईक को हरियाणा के रोहतक से चोरी किया गया था।

पुलिस के अनुसार पकड़े गये आरोपी संजीत उर्फ टीनू पुत्र रामचन्द्र उर्फ रामा निवासी ग्राम रिठाली थाना सदर रोहतक की पुलिस को पिछले 10 वर्षों से तलाश थी। पुलिस लगातार उसे तलाश कर रही थी, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ रहा था। वर्ष 2011 में आरोपी ने लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था, जिसके बाद उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। 10 वर्षों से फरार चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने पर एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में झिंझाना थाना निरीक्षक सर्वेश सिंह, एसआई नरेन्द्र कुमार, हैड कांस्टेबिल धर्मपाल सिंह, कांस्टेबिल अभिषेक शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top