अलविदा जुमे की नमाज के दृष्टिगत पुलिस कर रही ड्रोन से निगरानी

अलविदा जुमे की नमाज के दृष्टिगत पुलिस कर रही ड्रोन से निगरानी

शामली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार को थामने के लिए लगाए गए आंशिक लॉकडाउन के बीच आये अलविदा जुम्मे की नमाज के मददेनजर पुलिस ड्रोन के सहारे मस्जिदों में भारी भीड के इकट्ठा ना होने पर नजर रख रही है। पुलिस की कोशिश है कि निगरानी के जरिए किसी तरह कोरोना संक्रमण की चारों तरफ फैलती रफ्तार थम जाए।

उत्तर प्रदेश के साथ जनपद में चारों तरफ फैलती हुई कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार को थामने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से आगामी 10 मई की सवेरे 7.00 बजे तक आंशिक लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा की गई है। सरकार की ओर से प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए जाने का मकसद केवल यही है कि किसी तरह से लोगों की आवाजाही के माध्यम से कोरोना संक्रमण का विस्तार शहर से लेकर गांव देहात तक ना हो सके। जगह-जगह लगाई गई पुलिस फोर्स इसके लिए कड़ी चैकसी बरतते हुए आवाजाही जारी रखने वाले लोगों के साथ सख्ती दिखा रही है। आज शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज के मद्देनजर मस्जिदों में रोजदारों, नमाजियों व अकीदतमंदों की भारी भीड़ ना इकट्ठी हो सके, इसके लिए प्रभारी निरीक्षक कैराना प्रेम सिंह राणा पुलिस फोर्स के साथ कस्बे की मस्जिदों के इर्द-गिर्द कड़ी निगाह रख रहे हैं। इसके लिए ड्रोन कैमरे के माध्यम से मस्जिदों की निगरानी की जा रही है। कस्बे में जगह-जगह पुलिस फोर्स लगाया गया है। जिससे कस्बे में बिना वजह सडकों पर पैदल और वाहनों में घूमने वाले लोगों की आवाजाही पूरी तरह से थम गई है और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस की कोशिश है कि लोगों की आवाजाही ना होने से कोरोना की रफ्तार किसी तरह से थम जाए और संक्रमण की चपेट में आकर लोगों की जान जाने से बच सकें।

Next Story
epmty
epmty
Top