पुलिस के हाथ तस्करों के गिरेबान पर, दो तस्कर दबोचे, शराब बरामद
शामली। एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में झिंझाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों अंतरराज्यीय शराब तस्कर हरियाणा से अंग्रेजी शराब और बियर की तस्करी करके ला रहे थे। इस शराब को प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव में खपाया जाना था।
जनपद शामली पुलिस एसपी सुकीर्ति माधव के आदेशों पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ जोरदार अभियान चला रही है। प्रदेश में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में अवैध शराब की खपत रोकने पर एसपी सबसे ज्यादा फोकस किये हुए है। थाना झिंझाना पुलिस ने बिडौली चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान के दौरान आल्टो कार में सवार होकर आ रहे दो शराब तस्करों को दबोच लिया। कार की तलाशी लिए जाने पर अल्टो कार के अंदर से हरियाणा मार्का 444 बोतल अंग्रेजी शराब तथा 56 कैन बियर की हरियाणा मार्का बरामद हुई। शराब तस्करों से की गई पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम जनपद सोनीपत के थाना गन्नौर क्षेत्र के ग्राम महावर निवासी मनजीत पुत्र सुरेश तथा खानपुर कला थाना गोहाना निवासी प्रदीप पुत्र धर्मपाल बताये। शराब तस्करों को गिरफ्तार करने वाले दल में शामिल उप निरीक्षक पवन सैनी, हेड कांस्टेबल कमर पाल, कांस्टेबल अभिषेक तथा दुष्यंत दोनों को लेकर थाने आए और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों को जेल भेज दिया। पुलिस ने हरियाणा से शराब की तस्करी करने में इस्तेमाल की जा रही आल्टो कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस की कार्यवाही से शराब तस्करों में हडकंप मचा हुआ है। भारी मा़त्रा में शराब बरामदगी के बाद एसपी के आदेशों पर चैक पोस्ट पर चैकसी अब और भी कडी कर दी गई है।