पुलिस ने दबोचें चोरी करने वाले गैंग के 2 सदस्य- रकम बरामद

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना गढ़ीपुख्ता पुलिस ने धोखाधडी से एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम से रुपया चोरी करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास कुछ रकम बरामद कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी भवन के कुशल नेतृत्व में थाना कैराना द्वारा बिजलीघर से धोखाधडी से एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम से रुपया चोरी करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से निकाले गये रुपयो में से 7 हजार रुपय, घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बिना नम्बर, अवैध तमंचा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपराध करने का तरीका बताया कि वह व उसका साथी कल्याण उर्फ सीटू ए0टी0एम0 मशीन के आस-पास पहुंचकर निगरानी करते रहते है और जैसे ही कोई व्यक्ति अकेला ए0टी0एम0 में होता है, उसको बातों में लगाकर कार्ड का पिन नम्बर जानकारी कर लेते है और फिर धोखे से उसके ए0टी0एम0 को बदलकर दूसरा ए0टी0एम0 दे देते है। फिर धोखे से लिए गये ए0टी0एम0 से पैसे निकाल लेते हैं। आरोपियों ने अपना नाम अंकुर पुत्र रजनीश निवासी ग्राम कुआ खेड़ा थाना ननौता जनपद सहारनुर, अंकित उर्फ मोनू पुत्र प्रभात निवासी ग्राम खानपुर थाना तितावी जनपद सहारनपुर व फरार आरोपी का नाम कल्याण उर्फ सीटू पुत्र जसवीर निवासी कुआ खेड़ा थाना ननौता जनपद सहारनुर बताया है। फरार चल रहे अपराधी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार किये गये अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि दिनांक 17.05.2020 को दिनेश सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम मानकपुर थाना गढ़ीपुख्ता जनपद शामली द्वारा ग्राम गढ़ी अब्दुल्ला में स्थित पी0एन0बी0 ए0टी0एम0 मशीन से 2 हजार रुपये निकालते समय अज्ञात व्यक्ति की मदद ली थी। व्यक्ति द्वारा नकदी निकालने के दौरान धोखेे से उसका ए0टी0एम0 बदल लिया गया तथा उसके ए0टी0एम0 से 25 हजार रुपये की निकासी की गयी, जिसके सम्बन्ध में दिनेश सिंह द्वारा थाना गढ़ीपुख्ता पर तहरीर दाखिल की गयी। दाखिला तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना पुलिस द्वारा ए0टी0एम0 के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से गिरोह के 3 सदस्यों के सम्बन्ध में सूचना संकलित करते हुए उनकी पहचान सुनिश्चित कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राकेश कुमार, हैड कांस्टेबल जितेन्द्र, विजय सिंह, कांस्टेबल निर्देश शामिल रहे।