पुलिस ने किये दो चोर गिरफ्तार

शामली। एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना कोतवाली शामली पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

थाना कोतवाली शामली पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर लिलोन नहर पुल से 2 चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी किये 5 कुन्तल लोहे के नट बोल्ट, फिटिंग पाइप एल्यूमीनियम 40 किलोग्राम, एक अल्टो कार बरामद की है। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम इसरार पुत्र असगर निवासी ग्राम असारा थाना रमाला जनपद बागपत, सूरज पुत्र भूषण निवासी ग्राम खेड़ीकरमू थाना कोतवाली शामली जनपद शामली बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, हैड कांस्टेबल प्रदीप, मुजाहिर मौजूद रहे।