मनचलों के सिर से राहगीरों ने उतारा आशिकी का भूत-किया नागिन डांस

मनचलों के सिर से राहगीरों ने उतारा आशिकी का भूत-किया नागिन डांस

शामली। प्राइवेट बस में सवार होकर अपने गंतव्य पर जाने के लिये यात्रा कर रही युवतियों के साथ छेड़खानी कर रहे नशेड़ी मनचलों की जब हरकते बंद नहीं हुई तो सवारियों ने दोनों नशेड़ी मनचलों को कब्जे में लेकर उनकी जोरदार धुनाई शुरू कर दी। पिटाई से बेहाल हुए नशेडियों के सिर से थोडी ही देर में आशिकी का भूत उतर गया और वह मार के आगे नागिन डांस करने लगे। दबोचे गए दोनों नशेड़ी मनचलों को पुलिस के हाथों सौंप दिया गया है। युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


दरअसल जनपद मुख्यालय के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गुरुद्वारा तिराहे से शामली से थानाभवन व गंगोह के लिए मिनी बसों का संचालन किया जाता है। जहां सोमवार को थानाभवन से शामली आ रही मिनी बस में सवार दो नशेड़ी मनचलों द्वारा चलती बस में युवतियों से छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि जब बस में मौजूद सवारियों द्वारा मनचलों का विरोध किया गया तो उन्होंने सवारियों के साथ भी अभद्रता करनी शुरू कर दी। जिससे गुसाएं लोगों ने गुरुद्वारा तिराहे पर बस को रूकवाया और दोनों नशेड़ी मनचलों की धुनाई कर उनका आशिकी का भूत तो उतारा ही साथ ही दोनों युवकों को गुरुद्वारा तिराहे पर मौजूद यातयात पुलिस कर्मियों को सौंप दिया। जहां सूचना पर मौके पर पहुंची थाना आदर्श मंडी पुलिस ने दोनों नशेड़ी मनचलों को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं पकड़े गए दोनों नशेड़ी मनचले थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव सिलावर के रहने वाले बताए जा रहे है।

Next Story
epmty
epmty
Top