पंचायत चुनाव- बूथ स्थलों के निरीक्षण में डीएम, एसपी सख्त
शामली। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा थानाभवन के ग्राम हसनपुर लुहारी व भैसानी इस्लामपुर के मतदान स्थलों का दौरा कर तैयारियों का लिया जायजा व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत को सकुशल निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाने के लिये जिलाधिकारी जसजीत कौर एवं पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा संयुक्त रूप से थानाभवन विकासखंड क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी एवं गांव भैसानी इस्लामपुर के मतदान स्थलों व उनमे बनाये जाने वाले मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा मतदान स्थल पर बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्थाओं की जानकारी की गयी एवं संबंधित को व्यवस्थाओं में पाई गई खामियों को चुनाव पूर्व ही दुरूस्त किये जाने के लिये कहां गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पंचायत चुनाव के संभावित प्रत्याशियों, पूर्व प्रधान, निवर्तमान प्रधान को मतदान स्थलों पर बुलाकर पंचायत चुनाव में किसी भी गड़बड़ी व अनैतिक, अवैध कृत्यों को चुनावी हथियार के रूप में इस्तेमाल न करने की सख्त हिदायत दी गई।
उन्होंने कहां कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव सकुशल संपन्न कराने में सभी सहभागिता करें। इस दौरान दोनों अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्रों के आस-पास के भौगोलिक स्थिति की जानकारी की गयी तथा मतदान स्थल एवं इसके आस-पास की जानकारी एकत्रित किये जाने के भी दिशा-निर्देश संबंधिता मौजूद अधिकारियों को दिये गये। इस अवसर पर एसडीएम सदर संदीप कुमार, क्षेत्राधिकारी थानाभवन अमित सक्सैना, खंड विकास अधिकारी पंकज कुमार, प्रभारी निरीक्षक थानाभवन एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।