दो कारों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में एक की मौत पांच गंभीर
शामली। पानीपत-खटीमा राज्य मार्ग पर तेज रफ्तार ने अपना कहर बरपाते हुए दो कारों के बीच जबरदस्त भिड़ंत करा दी। दो कारों के आपस में भिडने से हुए इस हादसे में दो युवतियों समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनमें से एक व्यक्ति को सीएससी में जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। अन्य सभी घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
रविवार को पडौसी राज्य हरियाणा के जिला पानीपत के गांव जडोला निवासी जयभगवान अपने भतीजे मनीराम और दो पोत्रियों ज्योति और मीनू के साथ आल्टो कार में सवार होकर मुजफ्फरनगर जा रहा था। इसी दौरान मुजफरनगर निवासी राकेश सैनी अपने पुत्र के साथ आई 10 कार में सवार होकर अपनी ससुराल शामली के लिए रहा था। बताया जाता है कि जैसे ही दोनों कारे जनपद के बाबरी थाना क्षेत्र के पानीपत-खटीमा राज्य मार्ग स्थित बिजली घर के पास पहुंची तो तेज रफ्तार से आ रही दोनों कारांे के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें पानीपत निवासी मनीराम की मौत हो गई। जबकि उसकी दो पुत्रियां और चाचा जयभगवान और मुजफ्फरनगर निवासी पिता राकेश सैनी और उसका पुत्र सौरव गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकत्सकों ने सभी घायलों को गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।