विवाद के चलते किया था वृद्ध का कत्ल, आरोपी गिरफ्तार
शामली। झिंझाना थाना क्षेत्र में शराब पीने के दौरान हुए विवाद के चलते आरोपी ने धारदार हथियार से सिर पर कई प्रहार करके वृद्ध की हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव पीरखेड़ा में विगत 20 दिसम्बर को वृद्ध जसवीर पुत्र सुखपाल की उसके घर में घुसकर सिर पर धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी गई थी। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। एसपी शामली ने मौका मुआयना करने के बाद पुलिस को त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्याकांड का खुलासा करने के निर्देश दिये थे। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी।
पुलिस ने आज वृद्ध की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी कृष्ण पुत्र जहाना निवासी ग्राम पीरखेड़ा थाना झिंझाना जनपद शामली को ग्राम टपराना में ईदगाह के पास से गिरफ्तार कर लिया। कृष्ण ने बताया कि विगत 20 दिसम्बर को वह मृतक के साथ शराब का सेवन कर रहा था। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों का विवाद हो गया था। विवाद के चलते कृष्ण ने जसवीर के घर में रखे दाव (धारदार हथियार) से उसके सिर पर कई प्रहार कर दिये थे, जिससे उसकी मौत हो गई थी। हत्या करने के बाद वह फरार हो गया था। हत्यारोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में झिंझाना थाने के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश सिंह, वरिष्ठ उप निरीषक मुनेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक संजय कुमार, कांस्टेबिल देवेन्द्र व दिव्यांशु शामिल रहे। एसपी ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम दिये जाने की घोषणा की है।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग