एसपी अजय कुमार का पैगाम शामली जनता के नाम
साथी !
आपका हृदय से स्वागत व अभिनन्दन है !
आपके सक्रिय सहयोग के कारण, आपकी समाज सेवा के प्रति रूचि के कारण तथा आपकी मेहनत और अच्छी सोच के कारण ही जनपद में विगत काँवड़ मेले से लेकर अब तक समस्त त्यौहार सकुशल सम्पन्न हो सके हैं, जिसके लिए आप कोटिश: बधाई के हक़दार हैं।
इसी तारतम्य में, अब बारी है एक और चुनौती का सामना करने की, जो कि अयोध्या मामले में अपने देश की शीर्ष अदालत के द्वारा फ़ैसले के रूप में हमारे समक्ष आने वाली है। जैसा कि हम जानते हैं कि यह मामला पिछले कई-कई वर्षों से माननीय न्यायालय में लंबित रहा है।
यह फ़ैसला सर्वोच्च अदालत का फ़ैसला होगा। यह कुछ भी हो सकता है, किसी के भी पक्ष-विपक्ष में हो सकता है। हमारा मात्र एक ही काम होगा, फ़ैसले का सम्मान करना और शान्ति व सामाजिक सौहार्द व भाईचारा बनाए रखना।
बहुत थोड़े से ऐसे तत्व हैं जो शरारत करने, अफ़वाह फैलाने व माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं, उनको पहले ही चिन्हित कर लिया गया है और उन्हें पुलिस द्वारा पहले से ही राडार पर रखा जा रहा है।
आपको पहले ही की तरह सजग और सतर्क रहना होगा। लाभप्रद सूचनाएँ विभिन्न माध्यमों से पुलिस-प्रशासन को देनी होंगी। और ज़रूरत पड़ने पर कंधे से कंधा मिलाकर साथ साथ काम भी करना पड़ेगा, जैसा कि आप पहले भी बहुत अच्छी तरह से यह कार्य करते ही आए हैं।
मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सदैव की तरह इस बार भी अपनी जागरूकता, तत्परता व समाज-सेवा की सच्ची भावना के द्वारा सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में बेहद मददगार सिद्ध होंगे। आपके लिए तमाम शुभकामनाओं के साथ !
अजय कुमार
पुलिस अधीक्षक, शामली