नीरज हत्याकांड- हत्यारोपी की निशानदेही पर तमंचा बरामद

नीरज हत्याकांड- हत्यारोपी की निशानदेही पर तमंचा बरामद

शामली। कांधला थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर खेड़ी में हुए धीरज हत्याकांड में पुलिस से नजरे बचाकर न्यायालय में समर्पण कर जेल गए हत्यारोपी को पुलिस ने रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है।

कांधला थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर खेड़ी में 29 मार्च को घर से गया धीरज वापस नहीं लौटा तो 30 मार्च को उसके परिजनों ने धीरज की थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 31 मार्च को धीरज का अर्द्धजली अवस्था में शव बरामद हुआ था। परिजनों की तरफ से धीरज के भाई नीरज कुमार पुत्र रामदास निवासी रामपुर खेड़ी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में सोनू व राजन को 1 अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके अलावा हत्या में शामिल अंकित गिरी पुत्र अंग्रेज निवासी ग्राम रामपुर खेड़ी की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी। इस बीच आरोपी पुलिस को चकमा देकर न्यायालय के सम्मुख पेश होकर जेल चला गया।

पुलिस ने इस सिलसिले में न्यायालय के सम्मुख आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में देने के लिए प्रत्यावेदन किया। जिसके चलते न्यायालय द्वारा रिमांड पर दिए गए आरोपी अंकित गिरी की निशानदेही पर पुलिस ने धीरज की हत्या में इस्तेमाल किया गया 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा तथा एक खोखा कारतूस बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।


Next Story
epmty
epmty
Top