अवैध फैक्ट्री में बन रहा था मौत का सामान-दो आरोपी किए गिरफ्तार

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशों पर पंचायती चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत व अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कैराना पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए एक अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने इस सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके से बने और अधबने तमंचों के अलावा अन्य उपकरण व तमंचे बनाने का सामान बरामद किया है।
जनपद में चल रही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया को शांति और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए एसपी सुकीर्ति माधव अपने सहयोगियों के साथ लगे हुए हैं। एसपी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खून खराबा रोकने के लिए अवैध शस्त्रों की फैक्ट्री की तरफ विशेष ध्यान दिया जा रहा है। एसपी के आदेशों के चलते कैराना पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए गांव भूरा के जंगल में चलाई जा रही अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। ग्राम भूरा के जंगल में लोगों की निगाह से दूर चलाई जा रही फैक्ट्री से पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए रंगेहाथ दबोचा है। पुलिस को मौके से 315 बोर के 15 तमंचे, 12 बोर का एक तमंचा, 315 बोर की एक राइफल, एक पोनिया राइफल तथा 12 बोर की एक राइफल के अलावा भारी संख्या में अवैध शस्त्र बनाने के काम आने वाला सामान तथा पेंचकस, प्लास, हथौडा आदि उपकरण बरामद किए हैं। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राहुल कादियान, सचिन कुमार, ज्ञानेंद्र व राजकुमार चंदेल तथा कांस्टेबल जितेंद्र, ओरेश और नितेश ने मौके से थाना कैराना क्षेत्र के गांव मंडावर निवासी साहिल तथा इंतजार को गिरफ्तार करने के बाद संबंधित धाराओं में लिखा पढ़ी करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
