ससुरालियों को बेहोशकर लाखों का माल लेकर विवाहिता फुर्र
शामली। लगभग एक माह पूर्व ब्याहकर आई विवाहिता ससुरालियों को बेहोश कर रात के अंधेरे में घर के लाखों के जेवरात और हजारों रूपये की नकदी समेटकर फरार हो गई। पत्नी के साथ हाथ से लाखों का माल चले जाने से पति सदमे में पहुंच गया है। जिसे उपचार के लिए निजि अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार दिलाना पडा। पुलिस मामले की जांच पडताल कर सामान समेटकर फुर्र हुई महिला का पता लगाने के प्रयासों में लगी है।
बडौत थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी एक युवती का विवाह इसी साल की 25 नवम्बर को शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिम्भालका निवासी पिंकू पुत्र प्रकाशचन्द के साथ धूमधाम के साथ हुआ था। पिंकू के बडे भाई बिजेन्द्र का आरोप है कि नवविवाहिता शादी के बाद मायके जाने के पश्चात महीने भर एक बार ही ससुराल आई थी। 25 दिसम्बर को मायके से आने पर विवाहिता को पहली बार ससुरालियों ने खाना बनाने के लिए कहा। विवाहिता ने मन लगाकर खाना बनाया और ससुरालियों को परोसकर दे दिया। पति समेत ससुराल वालों ने बहू के हाथ का खाना उत्साह के साथ खाया और सो गये। आधी रात के बाद परिवार के किसी सदस्य की जब आंख खुली तो नवविवाहिता को गायब पाया। जिससे परिवार में हंडकम्प मच गया।
घर की छानबीन की गई तो अलमारी में रखे 70 हजार रूपये के अलावा दो तोला वजन की सोने की चैन, दो सोने की अंगूठी, एक टीका, बीस तोले की चांदी की पाजेब, चुकटी, मंगलसूत्र आदि जेवरात भी गायब मिले। दिन निकलने पर नवविवाहिता के परिजनों को मामले की जानकारी दी गई, तो उन्होने भी कोई संतोषजनक जवाब नही दिया। ससुराल वालो ने जब छानबीन की तो पता चला कि दिन के समय दो युवक बाइक पर घर के आसपास घूम रहे थे, जिन्होंने विवाहिता से संपर्क करने का भी प्रयास किया था लेकिन पूछताछ करने पर विवाहिता टालमटोल कर गई थी। शादी के एक माह के बाद ही घर का लाखों का माल समेटकर ब्याहता के संदिग्ध युवकों के साथ फरार हो जाने की जानकारी से सुखद जीवन के सपने बुन रहे दूल्हे पिंकू की हालत खराब हो गई। संपंत्ति के साथ बेटे को भी हाथ से जाता देख परिजनों ने पिंकू को उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पीडितों ने पुलिस को तहरीर देकर मामले से अवगत कराया है। पुलिस ने भी मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। शादी के महज एक माह में ही विवाहिता के इस प्रकार से फरार हो जाने की घटना लोगों को आश्चर्यचकित कर रही है।