भरण पोषण भत्ता- निर्धन परिवारों के जमा किए दस्तावेज
शामली। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर और लॉकडाउन की मार झेल रहे निर्धन परिवारों को भरण पोषण भत्ता दिये जाने की घोषणा को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया गया है। जनचेतना दिव्यांग सोसायटी ने आज नगर पालिका परिषद में शिविर लगाकर निर्धन परिवारों के लोगों के दस्तावेज जमा किए।
शुक्रवार को जनचेतना दिव्यांग सोसाइटी के राष्ट्रीय संस्थापक नंदकिशोर मित्तल की अगुवाई में नगर पालिका परिषद में शिविर लगाया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तथा राज्य में लगाएंगे लाॅकडाउन की मार झेल रहे निर्धन व गरीब परिवारों को भरण पोषण भत्ता किए जाने की घोषणा के तहत पात्र लोगों के दस्तावेज जमा किए गए। शिविर के दौरान निर्धन परिवारों के लोगों से नाम और पते आदि के प्रपत्रों के दस्तावेज लेने के अलावा संबंधित का खाता नंबर एकत्र किया गया। कैंप में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए पात्र लोगों से दस्तावेज एकत्र किए गए। कैंप प्रभारी अजय संगल व सभासद निशीकांत संगल ने अपनी टीम के साथ पात्र लोगों के दस्तावेज जमा करते हुए सेवा कार्य किया। ताकि सभी लोगों को सरकार के भरण पोषण योजना का लाभ मिल सके। इस मौके पर जनचेतना दिव्यांग सोसायटी के अध्यक्ष नंदकिशोर मित्तल ने बताया शनिवार को पालिका परिसर में शिविर लगाकर निर्धन परिवारों के लोगों के दस्तावेज जमा किए जाएंगे। शिविर में मनीष नामदेव, सलमान अहमद, आकाश गोयल, आदि का सहयोग रहा।