शराब तस्कर गिरफ्तार-तस्करी में प्रयुक्त टेंपो भी बरामद
शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अवैध शराब की खपत रोकने के लिए पुलिस द्वारा सघन चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए टेंपो में हरियाणा से शराब की तस्करी करके ला रहे एक शराब तस्कर को 120 अवैध शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
शामली पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब के इस्तेमाल पर रोक लगाने के सतत प्रयासों में लगे हुए हैं। जिसके तहत अभी तक भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की जा चुकी है। बृहस्पतिवार को सदर कोतवाली पुलिस कैराना नहर पुल पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक टेंपो आता हुआ दिखाई दिया। जिसे जांच पड़ताल के लिए रोका गया। तलाशी लिये जाने पर टेंपो के भीतर से हरियाणा से तस्करी करके लाई जा रही शराब की 120 बोतलें बरामद हुई। पुलिस ने शराब तस्कर पानीपत निवासी सोनू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से अवैध शराब के साथ तस्करी में प्रयुक्त टेंपो को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है।