IIA का शामली के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण स्थानः मंत्री सुरेश राणा

IIA का शामली के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण स्थानः मंत्री सुरेश राणा

शामली। आईआईए शामली की बैठक में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि आईआईए का शामली के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में औद्योगिक क्रांति के लिए पूरे मनोयोग से कार्य चल रहा है और वो समय अब दूर नहीं जब हमारा प्रदेश देश के आर्थिक विकास मे अग्रणी होकर देश का नेतृत्व करेगा।


आईआईए शामली की बैठक राजमहल रिसोर्ट में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने प्रतिभाग किया। बैठक में जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव, आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज गुप्ता, आईआईए के राष्ट्रीय महासचिव अश्वनी खंडेलवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर आईआईए शामली की स्मारिका 'औद्योगिक दर्पण' का विमोचन स्मारिका के संपादक अनिल कुच्छल व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा द्वारा किया गया।

बैठक में आईआईए के सभी सदस्यों के लिए प्रिविलेज कार्ड भी वितरित किए गए। यह कार्ड सदस्य के पहचान पत्र के साथ अन्य सुविधओं से परिपूर्ण है। इस कार्ड पर दिल्ली/नोयडा आदि के कई हॉस्पिटल में सदस्यों को डिस्काउंट दिया जाता है। इसके अलावा कई होटलों/रेस्टोरेंटों में भी छूट मिलती है। इसी के साथ उद्योगों में प्रतिदिन प्रयोग किए जाने वाले सामान जैसे वियरिंग, फेन बेल्ट, वेल्डिंग रोड आदि के लिए कंपनियों से बातचीत चल रही है, जिसके लिए बहुत शीघ्र ही अनुबंध हो जाएगा।

आईआईए शामली के चेयरमैन अशोक मित्तल ने लॉकडाउन के समय कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा द्वारा उद्योगों को दिए गए सहयोग के लिए हार्दिक आभार व धन्यवाद दिया। इसी के साथ उन्होंने जिलाधिकारी जसजीत कौर की कुशल प्रशासनिक क्षमता की प्रशंसा की, जिसके कारण लॉक डाउन के दौरान बिना किसी परेशानी के वस्तुएं बिना किसी आवश्यक अनुमति के प्राप्त हुई। इस दौरान पुलिस विभाग द्वारा दिए गए सहयोग के लिए विभाग का आभार व्यक्त किया गया।


आईआईए शामली के सचिव अनुज गर्ग द्वारा उद्योगों के हित में किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी जसजीत कौर एवं एसपी सुकीर्ति माधव ने उद्योगों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करते रहने का आश्वासन दिया। आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि आईआईए के 10,000 से भी अधिक सदस्य हैं। एसोसियेशन का उद्देश्य उद्योगों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाकर उनका शीघ्र समाधान कराना है।


कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि आईआईए बहुत ही जागरूक औद्योगिक एसोसियेशन है, जो सदैव उद्योगों के हितों के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग रहती है। आईआईए ने शामली के औद्योगिक विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में औद्योगिक क्रांति के लिए पूरे मनोयोग से कार्य चल रहा है और वो समय अब दूर नहीं जब हमारा प्रदेश देश के आर्थिक विकास मे अग्रणी होकर देश का नेतृत्व करेगा।

बैठक का संचालन संचालन कोषाध्यक्ष विशाल गुप्ता व भारत मित्तल ने किया। मीटिंग मे जनपद के सभी गणमान्य उद्यमी उपस्थित रहे। कुल 100 से अधिक उद्यमियों ने बैठक में प्रतिभाग किया, जिसमें मुख्य रूप मे जेके जैन, अशोक बंसल, मयंक जैन, गौरव गर्ग, परविंदर जैन, आशीष जैन, सरदार परविंदर सिंह, नरेंद्र अग्रवाल, मुकेश जांगिड़ आदि उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top