अपराधी जो Crime में लिप्त है उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जाये : SP Shamli
शामली । पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल शामली द्वारा पुलिस कार्यालय में अपराध गोष्ठी में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
देर रात पुलिस अधीक्षक शामली विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस कार्यालय में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक , समस्त क्षेत्राधिकारी , प्रभारी स्थानीय अभिसूचना इकाई , प्रतिसार निरीक्षक , समस्त थाना प्रभारी , यातायात प्रभारी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियानों में थानों द्वारा की जा रही कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा की गई तथा थानो पर चिन्हित अपराधियों एवं टॉप -10 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही कर उनकी सम्पत्ति की जब्ती कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया । चिन्हित टॉप -10 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने एवं ऐसे अपराधियों के नाम व पते थाने के बाहर दृश्यमान स्थान पर लगाये जाने हेतु निर्देशित किया । साथ ही उन्होने कहा कि ऐसे अपराधी जो निरंतर अपराध में लिप्त है उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जाये । सक्रिय अपराधियों की निगरानी सतत रूप से की जाये तथा नये अपराधियों को टॉप -10 में चिन्हित कर रखा जाये । अनावरण को शेष मामलों में प्रयास कर उनका शीघ्र अनावरण किया जाये ।
इसके साथ ही जनपद एवं थानों के टॉप -10 अपराधियों की जमानत निरस्त कराये जाने की कार्यवाही की जानकारी की गयी । एससी / एसटी एक्ट , पोक्सो एक्ट एवं महिला संबंधी अपराधों के मामलों में कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा की तथा सभी को निर्देशित किया कि इन मामलों में तेजी से कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय में पैरवी कर अपराधियों को सजा कराई जाये । थाना प्रभारियों एवं यातायात प्रभारी को वाहन चेकिंग में तीन सवारी वाली बाइकों को सीज करने एवं महामारी अधिनियम में कार्यवाही हेतु और अधिक सक्रिय होकर कार्यवाही किए जाने के लिए बताया गया । इसके अलावा बैंको की सुरक्षा व्यवस्था सुरक्षित करने हेतु गस्त एवं पिकैट को और अधिक प्रभावी बनाए । व्यापारियों , उद्यमियों के साथ लगातार संवाद बनाए रख उनकी समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुना जाए एवं यथासंभव त्वरित निस्तारण भी किया जाये ।
कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर ड्यूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मी अपेक्षित सावधानियां बरतें एवं खुद को सुरक्षित रखें । सभी अधिकारी / कर्मचारी जनसामान्य के साथ अच्छा व्यवहार रखें । गोष्ठी के अंत में सभी को आवश्यक दिशा - निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने अधीनस्थों को समय समय पर उच्चाधिकारियों से प्राप्त दिशा - निर्देशों के सम्बन्ध में ब्रीफ करते रहें ।