घरों पर आराम से रह रहे चार जिला बदर गिरफ्तार
शामली। जनपद के चार थाना क्षेत्रों की पुलिस ने ऐसे चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो कि जिला बदर होने के बाद भी अपने-अपने घरों पर रह रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार शामली के नवागत एसपी सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार जनपद पुलिस द्वारा देर रात्रि जिला बदर अपराधियों का सत्यापन करने के लिए कार्यवाही की गई। इसी क्रम में शामली कोतवाली, थाना गढ़ीपुख्ता, थाना झिंझाना व थाना कांधला पुलिस ने चार ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया, जो जिला बदर की कार्रवाई होने के पश्चात भी अपने-अपने घरों में रह रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिस ने मकसूद पुत्र महमूद निवासी मौहल्ला आजाद चैक थाना कोतवाली शामली, विपिन पुत्र राजेन्द्र कश्यप निवासी ग्राम ताना थाना गढ़ीपुख्ता, रवि पुत्र ओमकार निवासी ग्राम हुरमजपुर थाना कांधला, दीपक पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम गंगारामपुर खेड़की थाना झिंझाना को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार रवि के खिलाफ पोक्सो अधिनियम, गुंडा अधिनियम के अलावा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। मकसूद के खिलाफ धारा 506, 332, 427, गुंडा अधिनियम आदि के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। वहीं विपिन के खिलाफ पोक्सो अधिनियम, गुंडा अधिनियम आदि के तहत मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा दीपक के खिलाफ धारा 379, 411, 465, 380, गुंडा अधिनियम आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज है। जिला बदर अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक शामली खुर्शीद अली, उप निरीक्षक थाना गढ़ीपुख्ता राकेश कुमार, उप निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह थाना कांधला, उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार थाना झिंझाना, हैड कांस्टेबिल सुशील कुमार थाना कोतवाली शामली, रामवतार थाना झिंझाना, सुंदर थाना कांधला, कांस्टेबिल नरेश थाना गढ़ीपुख्ता, प्रदीप कुमार थाना झिंझाना, अमरीश थाना कांधला शामिल रहे।