50 हजार सहित पकड़ी महिला चोर

50 हजार सहित पकड़ी महिला चोर

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव की अगुवाई में थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा महिला के बेग से चोरी में वांछित शातिर महिला चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की धनराशि से व 02 आधार कार्ड बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे चोरी के अनावरण एवं चोरी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा सूचना पर चोरी की घटना में लिप्त 1 शातिर महिला चोर को चोरी के 50,000 रुपये व 02 आधार कार्ड सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस को पूछताछ में महिला आरोपी ने अपना नाम आरती पत्नी कन्हैया उर्फ मोनू निवासी इन्द्रा कालोनी थाना एम आई जनपद अलवर राजस्थान हाल पता रोहटा बाईपास थाना रोहटा जनपद मेरठ बताया है। पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है। गिरफ्तार अभियुक्ता से पूछताछ कर अन्य घटनाओं एवं अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैं। पुलिस को पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इसका एक गिरोहा है जो भीख मांगने के नाम पर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में अकेली महिला को देखकर उसका पीछा करते है और भीख मांगने के नाम पर ही मौका मिलने पर पैसे/पर्स चुरा लेते हैं।

ज्ञात हो कि दिनांक 11.08.2021 रेशु अरोरा पत्नी सतनाम अरोरा निवासी पंजाबी कालोनी थाना आदर्श मण्डी व 13.08.2021 को करुणा संगल पत्नी पंकज निवासी टंकी कालोनी थाना कोतवाली शामली द्वारा ई रिक्शा में बैठकर बाजार जाते समय किसी अज्ञात महिला चोर द्वारा पैसे/पर्स चोरी करने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शामली पर तहरीर दाखिल की गयी। दाखिल तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये। घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए चोरी की घटना के सम्बन्ध में आस-पास के लोगों से पूछताछ कर महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित की गई।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक वीर सिंह, कांस्टेबल उपदेश, महिला कांस्टेबल रविता शामिल रही।

Next Story
epmty
epmty
Top