होली मदर एकेडमी जूनियर हाई स्कूल ने स्टूडेंट्स को दी भावभीनी विदाई

होली मदर एकेडमी जूनियर हाई स्कूल ने स्टूडेंट्स को दी भावभीनी विदाई

थाना भवन होली मदर एकेडमी जूनियर हाई स्कूल कक्षा आठ के छात्रों को आज भावभीनी विदाई दी गई।

आज शनिवार को होली मदर एकेडमी जूनियर हाई स्कूल थानाभवन में कक्षा आठ के छात्रों को कक्षा सात के छात्रों व अध्यापकों, स्कूल प्रबंधन कमेटी ने भावभीनी विदाई दी। सभी अध्यापकों ने बच्चों के साथ मिलकर समारोह का आनंद लेते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व कहा के अध्यापक के लिए उनके बच्चे एक सपने की तरह होते हैं यदि कोई बच्चा पढ़ लिखकर सफल कामयाब इंसान बनता है तो सबसे ज्यादा हर्ष अध्यापक को ही होता है।




बच्चों को भी अपने माता-पिता की सेवा में हमेशा तत्पर रहना चाहिए यही जीवन में सफलता की कुंजी है।


होली मदर एकेडमी जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक संगीत गोयल ने बच्चों को समझाया के मेहनत ही जीवन में सफलता का सूत्र है व माता-पिता ही धरती पर बच्चों का स्वर्ग है। माता पिता का आशीर्वाद हमेशा बच्चों की कामयाबी के लिए ही होता है सारी उम्र संघर्ष करने के बाद माता-पिता बच्चों को अपने सहारे के रूप में देखते हैं बच्चों को भी अपने माता-पिता की सेवा में हमेशा तत्पर रहना चाहिए यही जीवन में सफलता की कुंजी है व बच्चों को आशीर्वाद दिया कि वह आगे चलकर विद्यालय का नाम रोशन करें और सफलता की सीढ़ियों पर निरंतर चढ़ते रहे ।


हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं अपेक्षा करते हैं कि आप विद्यालय का नाम रोशन रखेंगे।

होली मदर एकेडमी जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य उमेश शर्मा ने कहा कि कभी जीवन में निराश नहीं होना चाहिए ऐसा हो सकता है कि कोई व्यक्ति चतुराई से आगे बढ़ जाए लेकिन ऐसा कभी नहीं होता कि कोई मेहनती व्यक्ति सफलता ना पा सके इसलिए कभी दूसरों को देख कर मन निराश ना करें मेहनत करें आप अवश्य सफल होंगे हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं अपेक्षा करते हैं कि आप विद्यालय का नाम रोशन रखेंगे।

कार्यक्रम का संचालन हिमानी राणा ने किया। इस अवसर पर 8 क्लास की कक्षा अध्यापिका अंजू रानी मंजू शर्मा नीलम पूजा हिमानी राणा शिखा राणा आदि सभी समस्त होली मदर परिवार उपस्थित रहे‌।

Next Story
epmty
epmty
Top