होली मदर एकेडमी थानाभवन में कराया गया एजुकेशनल टूर

  • whatsapp
  • Telegram
  • Story Tags

थानाभवन होली मदर एकेडमी विद्यालय में दिनांक 16 नवम्बर को लगभग 50 से 60 विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए दिल्ली ले जाया गया जहां विद्यार्थियों ने थर्मल पावर, सिगनेचर ब्रिज ,चिड़ियाघर ,इंडिया गेट ,लोटस टेंपल आदि जगहों का भ्रमण कर ज्ञान वृद्धि व मनोरंजन कर भरपूर आनंद लिया ।


इंडिया गेट पर अमर वीर जवान ज्योति पर देश के लिए शहीद जवानों को नमन


नेशनल जूलॉजिकल पार्क में विभिन्न प्रकार के पक्षियों, वाइट टाइगर, एशियाटिक लायन ,लायन टेल्ड मंकी आदि के बारे में पूर्ण जानकारी लोटस टेंपल में बहाइ धर्म के बारे में जाना तथा इंडिया गेट पर अमर वीर जवान ज्योति पर देश के लिए शहीद जवानों को नमन किया।

छात्रों का पूर्ण विकास संभव


विद्यालय चेयरमैन संगीत गोयल ने बताया कि इस प्रकार की एक्टिविटीज से बच्चों में सामान्य ज्ञान की वृद्धि शेयरिंग का गुण व मनोरंजन साथ-साथ होते हैं । वह छात्रों का पूर्ण विकास संभव हो पाता है।


सहयोगी अध्यापको के कार्य की सराहना

प्रधानाचार्य उमेश शर्मा ने सभी सहयोगी अध्यापको के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर हिमानी राणा , पूजा तायल का विशेष सहयोग रहा। मोहिनी, विनीत कुमार, शिखा राणा, प्रिया ,सविता, सोनिया ,स्वाति, नीलम आदि सभी ने पूर्ण निष्ठा से अपने दायित्व को निभाया।

Next Story
epmty
epmty
Top