मंगल दिवस में DM-SP ने सुनी जनसमस्याएं

3शामली। डीएम जसजीत कौर एवं एसपी सुकीर्ति माधव ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याएं सुनते हुए उनका निदान कराया। बाकी बची शिकायतों को अधिकारियों को सौंपकर उन्होंने कहा कि वे तय की गई समय सीमा में जनता की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत पहुंचाएं। जनशिकायतों के समाधान में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

तहसील बनत में मंगलवार को शासन के निर्देश पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम जसजीत कौर एवं एसपी सुकीर्ति माधव की अध्यक्षता में हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलेभर के अनेक गांवों व कस्बों से लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। डीएम व एसपी ने जनसमस्याओं को पूरी गंभीरता के साथ सुना और सम्बंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आज आई शिकायतों में खेत की मेढ़, चकरोड, राजस्व, बिजली, सरकारी जमीन व तालाबों पर अवैध कब्जें व पेंशन, गांव में विकास कार्यो में अनियमितता आदि के मामलें मुख्य रूप से शामिल रहे।

डीएम जसजीत कौर एवं एसपी सुकीर्ति माधव ने लोगों की कई शिकायतों का मौके पर ही अधिकारियों के माध्यम से निदान कराया। बाकी बची शिकायतें उन्होंने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। अधिकारी पारदर्शिता के साथ शिकायतों का समाधान कर की गई कार्यवाही की जानकारी से सम्बंधित को अवगत करायें। उन्होंने कहा कि शासन जनशिकायतों के प्रति पूरी तरह से गंभीर है और जनता की कोई भी शिकायत लंबित नही रहनी चाहिए। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही के लिये शासन को संस्तुति भेजी जायेगी।