संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायतों का किया निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायतों का किया निस्तारण

शामली उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित किया गया।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण समय से किया जाए। और भूमि संबंधी विवादों का टीम ले जाकर निस्तारण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।संपूर्ण समाधान दिवस में आज फरियादियों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष 50 शिकायती पत्र निस्तारण हेतु रखे गए जिनमें से मौके पर 3 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया और शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहां की शासन की मंशा है कि सरकार की जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं उनका शत प्रतिशत रूप से पात्र को लाभ दिया जाए इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।यदि इस कार्य में किसी अधिकारी द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने समस्त अधिकारियों को साइबर क्राइम सेल के संबंध में दी विस्तृत जानकारी

संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि पुलिस विभाग के संबंधित प्रकरणों को मौके पर जाकर निस्तारित किया जाए।इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को साइबर क्राइम सेल के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि अच्छे लेवल के रिटायर्ड ऑफिसर पढ़े-लिखे वर्ग भी साइबर ठगी प्रतिवर्ती के लोगों के चक्कर में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं जिस कारणवंश वे अपनी पूरी जिंदगी की कमाई ऐसे लोगों के चक्कर में आकर खो देते हैं।उन्होंने कहा कि अपनी बैंक से संबंधित कोई भी जानकारी किसी भी अनावश्यक फोन कॉल आने पर ना दी जाए क्योंकि बड़े स्तर पर साइबर ठग बैठे हैं,और वह आपको बहकावे में लाकर आपसे बैंक अकाउंट नंबर एटीएम कार्ड नंबर व पिन नंबर सीवीवी तथा ओटीपी संबंधी जानकारी आप से प्राप्त करते हैं और देखते ही देखते आपके अकाउंट से सारे पैसे खत्म कर देते हैं।इसलिए बैंक संबंधी कोई भी जानकारी किसी को ना बताएं और यह जानकारी अपने चिर-परिचित परिचित एवं सगे संबंधी और अपने परिवार वालों को भी दी जाए।यदि इसके बावजूद भी ऐसी कोई घटना घटती है तो उसकी जानकारी तत्काल संबंधित बैंक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से फोन करके तुरंत अकाउंट को ब्लॉक करा जाए।ओर साइबर सेल शामली को भी घटना की जानकारी दी जाए।ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके।


तहसील समाधान दिवस में आज मुख्य रूप से ज्यादातर शिकायतें विद्युत विभाग,राजस्व विभाग, पेंशन संबंधी,पुलिस विभाग की प्राप्त हुई।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संदीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय कुमार,प्रभागीय वन अधिकारी संजय कुमार, पी०डी० ज्ञानेश्वर तिवारी,तहसीलदार शामली राजकुमार सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top