जिला उद्योग उपायुक्त परमहंस मौर्य ने संचालित योजनाओं की दी जानकारी

जिला उद्योग उपायुक्त परमहंस मौर्य ने संचालित योजनाओं की दी जानकारी

शामली कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र जनपद -शामली में संचालित योजनाए एवं कार्यो के संबंध में उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि ~

1-पीएमईजीपी- जनपद के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु इस योजना के अन्तर्गत अधिकतम 25.00 लाख रू0 की राशि सेवा/विनिर्माण क्षेत्र में कार्य करने के लिये ऋण सहायता के रूप में दी जाती है जिस पर अधिकतम 35 प्रतिशत तक अनुदान भी दिया जाता है।इस योजना के अन्तर्गत जनपद शामली में आनलाइन 145 आवेदन पत्र प्राप्त हुऐ जिनमें से 135 आवेदन पत्र बैंको को प्रेषित किये गये प्रेषित आवेदन पत्रों में आवेदन पत्र बैंक शाखाओं द्वारा 12 आवेदन पत्र रू0 162.00 लाख के स्वीकृत किये गये है तथा 04 आवेदन पत्रो पर ऋण वितरण की कार्यवाही की जा चुकी है।

2-ओडीओपी - शासन द्वारा संचालित महत्वूपर्ण योजना एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत प्रदेश के प्रत्येक जनपद से एक विशिष्ट उत्पाद का चयन किया गया है।जनपद शामली से चयनित उत्पाद लौहकला है।इसके अन्तर्गत लौहकला क्षेत्र में (निर्माण/व्यापार/सेवा क्षेत्र)कार्य करने हेतु अधिकतम 01 करोड तक की ऋण सहायता दी जाती है।जिस पर अधिकतम 25 प्रतिशत की दर से से अनुदान भी दिया जाता है।इस योजना के अन्तर्गत जनपद शामली में आनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त हुऐ जिनमें से 24 आवेदन पत्र बैंको को प्रेषित किये गये प्रेषित आवेदन पत्रों में 04 आवेदन पत्र रू0 35.00 लाख के बैंक शाखाआें द्वारा स्वीकृत किये गये है तथा आवेदन पत्रो पर ऋण वितरण की कार्यवाही की जा चुकी है।

3- मुख्यमन्त्री युवा स्वरोजगार योजना- यह योजना उ0 प्र0 सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके अर्न्तगत प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को सेवा एंव विनिर्माण क्षेत्र में कार्य करने के लिये अधिकतम 25.00 लाख रू0 की ऋण सहायता दी जाती है। योजना के लाभ लेने के लिये आवेदक की न्युनतम शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल पास एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। इस योजना के अन्तर्गत जनपद शामली में 67 आवेदन पत्र बैंको को आनलाइन पत्र बैंको को प्रेषित किये गये प्रेषित आवेदन पत्रों में 07 आवेदन पत्र रू0 110.00 लाख के बैंक शाखाओं द्वारा स्वीकृत किये गये है तथा आवेदन पत्रो पर ऋण वितरण की कार्यवाही की जा चुकी है।

4-ऑनलाइन लोन मेला -मा मुख्यमन्त्री की अध्यक्षता में एन0आई0सी0 के माध्यम से विभाग द्वारा संचालित पीएमईजीपी, ओ0डी0ओ0पी0, मुख्यमन्त्री युवा स्वरोजगार योजना ऋण योजनाओं के अन्तर्गत आनलाइन ऋण वितरण मेलो का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम मेला दिनांक 14.05.2020 द्वितीय मेला दिनांक 26.06.2020 तृतीय मेला दिनांक 07.08.2020 को आयोजित कर रू0 210.00 लाख के ऋण चेक एवं टूल किट लाभार्थियों को जिलाधिकारी द्वारा वितरण किया गया।

5-विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना- इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश के परम्परागत कारीगरों को विभिन्न ट्रेडों (नाई, कुम्हार, लुहार, दर्जी, बढई, राजमिस्त्री, टोकरी बुनकर, सुनार मोची ) के अन्तर्गत 06 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है प्रशिक्षण के टूल किट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।

6- एक जनपद एक उत्पाद टूल किट प्रशिक्षण योजना- इस योजना के अर्न्तत जनपद स्तर पर चयनित उत्पाद लौहकला से सम्बन्धित कारीगरों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है प्रशिक्षण उपरान्त लौहकला से सम्बन्धित टूल किट एव प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।लाभार्थियों को विभागीय ऋण योजनाओं के अन्तर्गत बैंको से ऋण सहायता राशि उपलब्ध करायी जाती है।

इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि जनपद स्तर पर प्रत्येक माह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण हेतु उद्योग बन्धु बैठक का आयोजन किया जाता है।और उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है।

Next Story
epmty
epmty
Top