झोलाछाप चिकित्सकों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग

झोलाछाप चिकित्सकों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग

शामली। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन शामली ने डीआई से मिलकर नगर में प्रेक्टिस कर रहे झोलाछाप चिकित्सकों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की।

अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन शामली की एक बैठक अध्यक्ष जानशेर के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के बाद प्रतिनिधिमंडल शामली के ड्रग इंस्पैक्टर संदीप चौधरी से मिला और समस्याओं को उनके सामने रखा। उन्होंने बताया कि शामली में बिना लाईसैंस के मैडिकल स्टोर चल रहे हैं, जिनकी वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने बिना लाईसैंस के मैडिकल स्टोर चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की।


इसके अलावा उन्होंने कहा कि जनपद में कुछ झोलाछाप चिकित्सक भी प्रेक्टिस कर रहे हैं और अपने पास से ही मरीजों को दवा आदि दे रहे हैं। ऐसे झोलाछोप चिकित्सकों की वजह से किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने डीआई से ऐसे झोलाछाप चिकित्सकों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। डीआई ने अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि उन्होंने जो-जो समस्याएं बताई हैं, उनका शीघ्र ही निराकरण कराया जायेगा।

इस मौके पर महासचिव आरिफ खान व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अक्षय कुमार मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top