निर्वाचन ड्यूटी करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की होगी कोविड-19 जांच

निर्वाचन ड्यूटी करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की होगी कोविड-19 जांच

शामली। कोरोना फैलने से रोकने के लिए जिलाधिकारी द्वारा एक आवश्यक कदम उठाया गया है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संजय अग्रवाल को निर्देशित किया कि बुधवार (5 मई) को जनपद में कलेक्ट्रेट, विकास भवन, पुलिस लाइन में स्वास्थ्य शिविर लगवाया जाए, जिसमें मतगणना में ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों तथा वहां उपस्थित रहे सभी लोगों की कोरोना जांच करवाई जा सके।

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि जनपद में कोरोना तेजी से फैल रहा है। कोराना का प्रसार रोकने के लिए बुधवार (5 मई) को कलेक्ट्रेट, विकास भवन, पुलिस लाइन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस स्वास्थ्य शिविर में निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी व कर्मचारियों की कोविड-19 की जांच कराई जाएगी। साथ ही कलेक्ट्रेट, विकास भवन, पुलिस लाइन में जिस व्यक्ति को भी कोरोना के लक्षण प्रतीत हो रहे हों, ऐसे सभी अधिकारी कर्मचारियों की जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन तीनों स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा वहां पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम द्वारा कोविड-19 की जांच की जाएगी। पॉजिटिव पाए जाने पर तत्काल कोविड किट दी जाएगी। साथ ही पॉजिटिव व्यक्तियों को होम आइसोलेट किया जाएगा। जिस व्यक्ति की घर पर होम आइसोलेट सुविधा नहीं है, ऐसे व्यक्तियों को एल2 हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि निर्वाचन ड्यूटी करने के पश्चात हो सकता है कि संक्रमण फैला हो इसको रोकने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इन तीनों स्थानों पर टीम भेजकर कोविड-19 की जांच कराएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी को सांस लेने में परेशानी हो रही है या उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव है तो इस स्थिति में वह तुरंत अस्पताल में भर्ती हो जाएं। किसी भी समस्या के लिए जिला मुख्यालय पर स्थापित कोविड कंट्रोल रूम नंबर -01398-270203 एवं सीएमओ के कोविड-19 कंट्रोल रूम नंबर 9389706728 पर संपर्क कर समस्या बता सकते हैं, जिसका तत्काल निराकरण किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top