मंडलायुक्त संजय कुमार ने कैराना पहुंचकर खंड विकास कार्यालय, कोतवाली व मामोर झील का निरीक्षण किया
शामली । मंडलायुक्त संजय कुमार जनपद के नोडल अधिकारी ने कैराना पहुंचकर खंड विकास कार्यालय, कोतवाली व मामोर झील का निरीक्षण किया। वहीं मंडलायुक्त के निरीक्षण से पूर्व अधिकारी अपनी तैयारियां करने में जुटे रहे।
मंडलायुक्त ने बीडीओ गोपाल कृष्ण चौधरी गोपाल कृष्ण चौधरी से नाराजगी व्यक्त की
मंडलायुक्त जनपद के नोडल अधिकारी संजय कुमार सबसे ने पहले कैराना खंड विकास कार्यालय पर पहुंचे। जहां पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने मंडलायुक्त को बुके देकर स्वागत किया। जिसके बाद पुलिस ने मंडलायुक्त को गार्ड सलामी दी। बाद में मंडलायुक्त ने खंड विकास कार्यालय के कंप्यूटर रूम में पहुंचकर आइजीआरएस जनसमस्याओं की बारीकी से जानकारी ली। जिसके बाद जन समस्याओं के निस्तारण की फीडबैक सही ने मिलने पर मंडलायुक्त ने बीडीओ गोपाल कृष्ण चौधरी से नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने गाइड फाइल मनरेगा फाइल अन्य फाइलों को देख कर सही मेंटेन करने के निर्देश दिए। वही खंड विकास कार्यालय के विकास कार्यों की जांच पड़ताल की।
लंबित पड़ी विवेचना को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए
मंडलायुक्त ने कैराना कोतवाली में पहुंचकर मालग्रह खुलवाकर व अभिलेखों की जांच पड़ताल की तथा सभी सब इंस्पेक्टरों को लंबित पड़ी विवेचना को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने खुश होकर कैराना कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा को शाबाशी दी
कैराना कोतवाली क्षेत्र से आएं सभी चौकीदारों से मिलकर अपने-अपने गांवों में सतर्कता से पहरा देने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कोतवाली में साफ-सफाई की व्यवस्था सही मिलने पर मंडलायुक्त ने खुश होकर कैराना कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा को शाबाशी दी। जिसके बाद मंडलायुक्त ने मामोर झील का निरीक्षण करने पहुंचे। वही रास्ते में बाईपास पर इस्सक वाले तालाब पर पहुंचकर मंडलायुक्त ने नगर पालिका ईओ हेमराज सिंह पुंडीर को तालाब की साफ-सफाई कराने के निर्देश देते हुए तालाब के चारों ओर पिलर लगाने के निर्देश दिए। गांव मामोर में किसानों के लिए जटिल समस्या बनी झील को देखने पहुंचे मंडलायुक्त ने अधिकारियों के साथ पैदल घूम कर मामोर झील की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी ली। मामोर झील पर इकट्ठा हुए गांव पंजीठ और गांव मामोर के किसानों से बात की। जिसके बाद कमिश्नर ने सिंचाई विभाग से जल्द ही मामोर झील की समस्या दूर करने के निर्देश देते हुए ट्रीटप्लांट लगाने एवं मामोर झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक और इंस्पेक्टर ने मेहनत करके थाने का काफी कायापलट का काम किया
मंडलायुक्त संजय कुमार ने कहा कि उन्होंने जो पहले निर्देश दिए थे। उसके बाद पुलिस अधीक्षक और इंस्पेक्टर ने मेहनत करके थाने का काफी कायापलट का काम किया हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या प्रकरण पर फैसले से पहले क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि नगर अभी भी नालों की पर्याप्त साफ सफाई नहीं हैं। उन्होंने कहा कि नगर में साफ-सफाई एवं मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए फॉगिंग का काम और एंटी लारवा एक्टिविटी का काम एक अभियान के रूप में नगर पालिका करवायेंगी। उन्होंने कहा जो मेन रोड पर डिवाइडर पर पेंटिंग का काम व उसके सुंदरीकरण का काम कराने के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, उप जिलाधिकारी कैराना अमित पाल शर्मा, डीएफओ व संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।