मंडलायुक्त ने किया कृष्णी नदी के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के कार्य का शुभारंभ
शामली । मंडलायुक्त सहारनपुर/नोडल अधिकारी संजय कुमार द्वारा अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम नगर पंचायत जलालाबाद का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त के द्वारा संबंधित अधिशासी अधिकारी से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए मनिल बस्ती हाउस रोड, कूड़ा प्रबंधन,लाइटिंग की व्यवस्था,ओडीएफ, गिरी कर के, साथ विकास कार्यों,सफाई कर्मियों के पेमेंट एवं पार्किंग के लिए जमीन की स्थिति जानी गई। इसके अतिरिक्त मंडलायुक्त द्वारा अधिशासी अधिकारी से 10 से 12 वाला रजिस्टर, संपत्ति रजिस्टर, ग्रांट रजिस्टर, दुकान किराया रजिस्टर के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई जिसमें अधिशासी अधिकारी द्वारा संपत्ति रजिस्टर लंबे समय से सीन नहीं किए जाने व,दुकान किराया रजिस्टर तथा 10 से 12 वाला रजिस्टर के अभी तक नहीं बनाए जाने पर मंडलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी को कठोर चेतावनी देते हुए निर्देश दिए कि कार्यप्रणाली में सुधार कर ले और अभिलेखों का रखरखाव सही ढंग से किया जाने के निर्देश दिए।वही मंडलायुक्त ने लापरवाह बाबू के खिलाफ दी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अधिशासी अधिकारी की कार्यप्रणाली को देखते हुए उपजिलाधिकारी को कस्बे में साफ सफाई की व्यवस्था को देखने के निर्देश मौके पर दिए साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जितने भी कार्य अब तक कराए गए हैं उनकी भी टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मंडलायुक्त ने मौके पर जन समस्याओं को सुनकर भी उनका निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के अगले क्रम में जनपद में कृष्णी अविरल हो निर्मल हो इसलिए कृष्णी नदी के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के कार्य का शुभारंभ मंडलायुक्त ने आज ग्राम पंचायत खेड़ी विकासखंड थाना भवन से हवन पूजन व नारियल तोड़कर किया।तत्पश्चात मंडलायुक्त ने उपस्थित जनसमूह को बधाई देते हुए कहा कि आज इस ग्राम से एक ऐतिहासिक कार्य की शुरुआत हो रही है।जनपद की कृष्णी नदी को स्वच्छ और पवित्र बनाया जा सके।ताकि लोगों को अच्छी अनुभूति का एहसास हो मंडलायुक्त ने बताया कि मंडल के तीनों जिलों में जिसमें सहारनपुर में हिंडन,मुजफ्फरनगर में काली नदी पर कार्य किया जा रहा है ओर नदी के पास से अवैध कब्जे को हटाया जा रहा है और उसको पवित्र बनाने का काम किया जा रहा है।उन्होंने उपस्थित सभी से कहा कि इस नदी से पौराणिक गाथाएं जुड़ी है जिसका पूर्ण रूप से सीमांकन होना चाहिए उन्होंने कहा कि नदी तालाब नम भूमि पानी के बड़े स्रोतों पर कार्य किया जाएगा ताकि बारिश के पानी से नदियों तालाबों का सप्तिकरण किया जा सके। मंडलायुक्त ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि जो नई युवा पीढ़ी है उसका जीवन इससे जुड़ा है इसलिए भूगर्भ जल को जमा करना है आने वाली पीढ़ी का जीवन सुरक्षित करना है।उन्होंने कहा कि जितने भी गंदे नाले है उनको टेप किया जाएगा तकनीकी के माध्यम से कार्य किए जाएंगे। मंडलायुक्त ने कहा था यह हमारी जीवनदायिनी नदी है हम सबका जीवन से जुड़ा है इसलिए इस कार्य को अकेले सरकार नहीं कर सकती इसमें जन जागरण का स्वरूप आना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा कृष्णी मित्र बनकर इसमें अपना सहयोग दें और आने वाले समय में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने के उद्देश्य से पदयात्रा भी की जाएगी।73 किलोमीटर की कृष्णी नदी को नया स्वरूप मिलेगा और उसके दोनों ओर फलदार वृक्ष भी लगेंगे।
निरीक्षण के अगले कर्म में मंडलायुक्त ने अस्थाई गौ आश्रय स्थल बाबरी का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने गोवंशौ को दिए जा रहे हरे चारे, स्वास्थ्य परीक्षण आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिए कि वहां पर स्थाई रूप से विद्युत कनेक्शन किया जाए और एलइडी लाइट की अच्छी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मौके पर 100 पशु बताए गए और सभी के सभी स्वस्थ मिले। मंडलायुक्त ने पशु चिकित्सा अधिकारी से गोद लिए गए पशुओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करने के साथ साथ सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के अगले क्रम में मंडलायुक्त ने थाना बाबरी जनपद शामली का निरीक्षण किया सर्वप्रथम मंडलायुक्त ने वृक्षारोपण किया जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा वृक्षारोपण किया गया। उसके उपरांत मंडलायुक्त ने थाना अध्यक्ष से समस्त स्टाफ की जानकारी प्राप्त करते हुए शास्त्र रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, महिला हेल्प टैक्स रजिस्टर,आदि का अवलोकन किया। और नए पुराने में बड़े अपराधों की स्थिति जाने गई। इसके साथ ही मंडलायुक्त ने कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण करते हुए शिकायत पंजिका रजिस्टर आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण पेंडिंग शिकायतों की स्थिति भी जाने गई व पूर्व में किए गए निस्तारित मामलों को भी चेक किया गया। वही मंडलायुक्त ने कर्मचारी कक्ष पुरुष बंदी कक्ष थाना अध्यक्ष कार्यालय का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने एलइडी लाइट की पर्याप्त व्यवस्था वह विद्युत तारों को ठीक करने के साथ ही प्रसाधन कक्ष में साफ सफाई करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के अगले क्रम में मंडलायुक्त ने स्वास्थ्य केन्द्र पंसारियान का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित चिकित्सक से महीने में होने वाले डिलीवरी के संबंध में जानकारी प्राप्त की। वही मंडलायुक्त ने दवाइयों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी दवाइयां उपलब्ध हैं बच्चों का टीकाकरण किया जाता है और गर्भवती महिलाओं को सभी प्रकार की सुविधा दी जाती। वही मंडलायुक्त प्रयोगशाला कक्ष का निरीक्षण व अन्तरंग कक्ष मैं जाकर जच्चा बच्चा का हाल जाना। इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया आरोग्य मेले के माध्यम से लाभ दिए जा रहे हैं सभी जांच की जाती है और सभी सुविधाओं का लाभ मरीजों को दिया जाता है।
निरीक्षण के अगले क्रम में मंडलायुक्त ने अपना घर अपना आश्रम का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान चेयरमैन राजेश्वर बंसल ने अपना घर आश्रम की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 251 प्रभु ठीक होकर अपने घर चले गए हैं और अब यहां पर 114 प्रभु और है जिनका प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण होता है इसके अतिरिक्त यहां पर 15 केयरटेकर है और यह 29 जनवरी 2015 में चालू हुआ था।सभी प्रभु को सभी प्रकार की सुविधा दी जा रही है यहां पर 120 बेड है।इसके अतिरिक्त रसोई देखा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि महीने में एक बार यहां पर मेडिकल कैंप लगाकर उनको स्वास्थ्य सुविधा दी जाए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी, ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार, सहित आदि जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।