शामली में बढने लगे कोरोना संक्रमण के केस

शामली में बढने लगे कोरोना संक्रमण के केस

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में लोगों द्वारा बरती जा रही घोर लापरवाही के चलते जनपद में कोरोना संक्रमण के केस बढने शुरू हो गए हैं।

जिलाधिकारी ने लोगों से भीड भाड वाले स्थानों पर जाने से बचने, मास्क, दो गज की दूरी व सेनेटाइजर का प्रयोग करने की अपील की है। कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों को कोविड-19 की जांच करानी होगी, यदि ऐसा न हुआ तो संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा तक दर्ज किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों देश में कोरोना संक्रमण काफी हद तक कम हुआ है लेकिन लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमण फिर सिर उठाने लगा है। दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई प्रदेशों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ रहा है, उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर कोरोना के केस मिल रहे हैं। डीएम शामली जसजीत कौर ने बताया कि जनपद में भी पिछले 15 दिनों में कोरोना संक्रमण पूर्णतयः काबू में था लेकिन अब फिर से जनपद में कोरोना के केस बढने शुरू हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि इस वक्त जनपद में कुल छह कोरोना संक्रमित जो लोग मिले हैं उनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी। कोरोना संक्रमित होने वाले व्यक्तियों एवं उसके सभी कांट्रेक्ट को 14 दिन तक अनिवार्य रूप से होम क्वारंटीन का पालन करना होगा, उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र में पूरी तरह सेनेटाइजेशन भी कराया जाएगा। डीएम ने कहा कि अगर संक्रमित व्यक्ति या उसके संपर्क में आने वाले व्यक्ति कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं करते तो ऐसी स्थिति में संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top