करंट की चपेट में आकर B.Ed के छात्र की मौत-मचा कोहराम
शामली। सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से बारिश के दौरान पानी में उतरे करंट की चपेट में आकर राह चलते B.Ed के छात्र की मौत हो गई। युवक की मौत का पता चलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किए गए युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आर्यपुरी के पास से होते हुए शाहदरा निवासी B.Ed का छात्र निलेश कुमार परीक्षा देने के लिए जा रहा था रात को अपने चाचा के यहां रुका निलेश कुमार जैसे ही सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आर्यपुरी के पास पहुंचा तो सड़क किनारे लगे विद्युत विभाग के खंभे में करंट दौड़ गया। जिस कारण सड़क पर भरे हुए पानी में भी करंट आने के कारण छात्र निलिश भी उसकी चपेट में आ गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत सप्लाई बंद कराते हुए छात्र को उठाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहाँ पर डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। वहीं बिजली के करंट से हुई छात्र की मौत पर परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।