बाबरी एसओ नेमचंद सिंह ने अपनी गाड़ी से घूमकर, जनता से बाहर न निकलने की अपील की

बाबरी एसओ नेमचंद सिंह ने अपनी गाड़ी से घूमकर, जनता से बाहर न निकलने की अपील की

शामली देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजे तक कोरोनावायरस के खिलाफ जनता कर्फ्यू लगाने का आह्वान किया था। आज जनपद शामली एसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह ने क्षेत्र में जाकर सभी क्षेत्रवासियों कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देकर बाहर न निकलने की सलाह दी।


आपको बता दें कि विश्व में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर देश में आज सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी। बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह ने अपनी गाड़ी माइक लगा कर क्षेत्र की जनता को जागरूक कर रहे हैं। थाना अध्यक्ष नेमचंद सिंह ने कहा कि सभी लोग अपने घर से बाहर न निकले और अपने घर में रहकर इंजॉय करें।



बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह ने सुरक्षा मित्र योजना चलाई हुई है। जिसमें कुछ लोगो की टीम बना रखी है सुरक्षा मित्र टीम भी क्षेत्र में घूमकर, घर से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है। बाबरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 मार्च के जनता कर्फ्यू के आह्वान पर बाबरी के निवासियों के सहयोग के कारणवश झंडा चौक, मैन बाजार, हरिजन चौपाल, होली चौक आदि स्थानों पर सन्नाटा छाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top