बाबरी पुलिस ने दबोचें तीन वांछित आरोपी

बाबरी पुलिस ने दबोचें तीन वांछित आरोपी

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना बाबरी पुलिस ने ग्राम हाथी करोदा से हमला कर घायल करने की वारदात में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से वारदात में इस्तेमाल डंडे व आम काटने की गंडारी बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही अभियान के क्रम में थाना बाबरी पुलिस द्वारा ग्राम हाथी करोदा में जान से मारने की नीयत से फायर करने की घटना मे वांछित 03 आरोपियों को घटना में प्रयुक्त डंडा व आम काटने की गंडारी सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम अरूण पुत्र सुन्दर, सागर पुत्र सुन्दर, सुन्दर पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम हाथी करोदा थाना बाबरी जनपद शामली है। पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बाबरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।

ज्ञात हो कि दिनांक 13 जुलाई 2021 को मिन्टू थाना बाबरी द्वारा उसके व उसके भाई पर हमला कर घायल किये जाने के सम्बन्ध में थाना बाबरी पर तहरीर दाखिल की थी। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना बाबरी पर सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष बाबरी को आवश्यक निर्देश दिये गये थे।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह, उपनिरीक्षक राजकुमार, कांस्टेबल मुस्तकीम, शादाब मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top