बाबरी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पशु चोर को किया गिरफ्तार

बाबरी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पशु चोर को किया गिरफ्तार

शामली। बाबरी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पशु चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोेपी के पास से पुलिस ने तमंचा व कारतूस बरामद किये हैं। इससे पूर्व पशु चोरों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में उक्त आरोपी फरार हो गया था, जबकि उसके चार साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

जानकारी के अनुसार विगत 18 नवम्बर को बाबरी थाना क्षेत्र के ग्राम कैड़ी निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र जगमाल सिंह ने घर से 2 भैंस व 1 भैंसा चोरी होने की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए पशु चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। घटना के खुलासे के लिए थाना बाबरी एवं थानाभवन की संयुक्त टीम गठित की गई थी। पुलिस ने इस मामले में विगत 30 नवम्बर को मुठभेड़ के दौरान चार पशु चोरों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि एक आरोपी फरार हो गया था। गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम इंतजार पुत्र अनवर, रूस्तम उर्फ काला पुत्र रशीद निवासीगण मौहल्ला आल खुर्द कस्बा व थाना कैराना, नवाब अली पुत्र जिंदा हसन निवासी गांव खुरगान थाना कैराना व मुनव्वर पुत्र लियाकत निवासी ग्राम खुरगान थाना कैराना बताये थे। आस मौहम्मद मौके से फरार होने में कामयाब हो गया था। तभी से पुलिस आस मौहम्मद की तलाश में जुटी हुई थी।

देर रात्रि बाबरी पुलिस ने आस मौहम्मद पुत्र नफीस निवासी मौ. पंसारियान शामली हाल पता मौ. दरबार खुर्द कस्बा व थाना कैराना जनपद शामली को नदी पुल ग्राम कैड़ी से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा व 2 कारतूस बरामद किये हैं। आरोपी के खिलाफ थाना बाबरी, थानाभवन, फुगाना पर धारा 307, 457, 380, 411 के तहत कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष बाबरी नेमचंद सिंह, उप निरीक्षक आनंद कुमार, कांस्टेबिल अनुज कुमार, रमन कुमार, गौरव राठी शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top