तीन तलाक कहकर पत्नी को डिवोर्स देने वाला अरेस्ट

तीन तलाक कहकर पत्नी को डिवोर्स  देने वाला अरेस्ट

शामली। पुलिस ने तीन तलाक कहकर पत्नी को डिवोर्स देने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी आपराधिक मुकदमा दर्ज है। लिखापढ़ी के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के दिशा-निर्देशन में महिला अपराधों की रोकथाम व वांछित आरोपियों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत शामली कोतवाली पुलिस ने 3 तलाक के मामले में वांछित चल रहे आरोपी शादाब पुत्र चांद निवासी मौहल्ला पंसारियान थाना कोतवाली शामली को अरेस्ट कर लिया। गौरतलब है कि विगत 9 दिसम्बर को फरहत पुत्री सलामत अली निवासी मौहल्ला कलन्दरशाह द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई थी कि उसके पति आरोपी शादाब ने उसे 3 बार तलाक कहकर तलाक दे दिया है।


पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी। आज पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में धारा 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई शिवराम सिंह, हैड कांस्टेबिल दिनेश कुमार, कांस्टेबिल अनुज कुमार शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top