चोरी का माल बरामद कर आरोपियों को भेजा जेल

चोरी का माल बरामद कर आरोपियों को भेजा जेल

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर शामली पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार करने में सक्सेस पाई है। पुलिस ने उनके पास से चोरी का माल बरामद कर उन्हें कारागार भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चोरी के अनावरण एवं चोरी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर दो काकानगर से दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी किये 3 लोहे के गाटर बरामद किये है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम देवेन्द्र पुत्र सुभराम निवासी ग्राम शामली शामला थाना झिंझाना जनपद शामली, प्रदीप पुत्र लीलू निवासी थाना झिंझाना जनपद शामली बताया है।


बता दें कि बीती दिनांक 12 जनवरी को अनव्वर पुत्र हाजी कय्यूम निवासी मौहल्ला पंसारियान थाना कोतवाली शामली जनपद शामली द्वारा दिनांक 10/11 जनवरी 2021 की रात्रि निर्माणाधीन मकान काकानगर से लोहे के 3 लोहे के गाटर को चोरों द्वारा चोरी कर लिये जाने की तहरीर थाना कोतवाली शामली पर दाखिल की गयी थी। जिसके आधार पर थाना कोतवाली शामली पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। चोरी की वारदात खुलासा करने के लिये पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने शामली थानाध्यक्ष कोतवाली नगर को निर्देश दिये थे। थाना कोतवाली पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कवरपाल सिंह, कांस्टेबल आशू शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top