आदर्शमंडी पुलिस ने 48 घंटे के अंदर हत्यारोपी को पहुंचाया कारागार
शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना आदर्शमंडी पुलिस द्वारा 48 घंटे के अल्प समय के अंदर कस्बा बनत में हुई युवक कथित डेन्टिस्ट की हत्या में मुख्य हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्यारोपी के कब्जे से आलाकत्ल बरामद कर उसे कारागार भेज दिया है।
गौरतलब है दिनांक 19 जून 2021 को थाना आदर्शमण्डी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा बनत के विपिन पुत्र प्रेमचंद को सोनू पुत्र सरफराज निवासी कस्बा हकीकत नगर द्वारा किसी धारदार हथियार से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है, जिसको परिजनों द्वारा उपचार हेतु ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई है। सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी नगर तथा प्रभारी निरीक्षक आदर्शमण्डी मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे तथा जहां परिजनों द्वारा बताया गया कि विपिन का नवजीवन डेंटल केयर नाम से डेन्टिस्ट की दुकान बनत में है। उसकी दुकान के सामने ही सोनू का मेडिकल स्टोर है। दोपहर करीब 12-1 बजे विपिन अपने डेन्टल की दुकान पर मौजूद था। जहां विपिन से किसी बात पर सोनू आदि का विवाद होने पर उन लोगों ने उस पर किसी धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया, जिसमें उसकी मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतक विपिन के पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा गया। परिजन की तहरीर के आधार पर दो हत्यारोपी सोनू व उसके भाई के विरुद्ध हत्या का थाना आदर्शमण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा नामजद अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना आदर्शमण्डी के अलावा एसओजी व एक अन्य टीम को लगाया गया, जिनके द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु घटना के बाद से सतत प्रयास किये जा रहे थे।
इसी क्रम में आज थाना आदर्शमण्डी पुलिस द्वारा सूचना के पर कथित डेन्टिस्ट विपिन की हत्या का मुख्य हत्यारोपी सोनू को घटना के 48 घण्टे के भीतर अल्प समय में गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है, जिसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद हुआ है। हत्यारोपी का नाम राविश उर्फ सोनू पुत्र सरफराज निवासी मोहल्ला हकीकत नगर कस्बा बनत थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली है। पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना आदर्शमण्डी पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है। हत्यारोपी को अरेस्ट करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील नेगी मय फोर्स मौजूद रहे।