71वें गणतन्त्र दिवस के अवसर शामली डीएम अखिलेश सिंह ने किया ध्वजारोहण
शामली । 71वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कलेक्ट्रेट भवन पर निर्धारित समय पर कल प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के उपरांत जिला अधिकारी सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों व बच्चों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया।इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा शांति का प्रतीक स्लोगन भी छोड़ा गया।
शामली जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों वह उपस्थित सभी को प्रतिज्ञा दिलायी कि हम भारत के लोग भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न,समाजवादी, पन्थ निरपेक्ष,लोकतन्त्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक,आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतन्त्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्रदान करने के लिए तथा सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता, अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मसमर्पित करेंगे।इस अवसर जिलाधिकारी सहित गणतंत्र दिवस संकल्प हस्ताक्षर अभियान में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हस्ताक्षर कर लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने शहीदों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।उन्होंने उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस राष्ट्रीय पर्व का हम सभी भारतवासियों के लिए विशेष महत्त्व है।उन्होंने कहा कि आज के दिन 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ था जिसके अन्तर्गत हमें बराबर रूप से आगे बढ़ने का मौका मिलता है तथा अन्तिम व्यक्ति को उत्थान में आने के लिए मौका मिलता है।उन्होंने कहा कि हमें अपनी महत्त्व एवं दायित्वों को समझना चाहिए,तथा सभी का सम्मान परस्पर रूप से करना चाहिए।अपने राष्ट्र के लिए जो अच्छा होगा वही करना चाहिए।कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद शामली कई योजनाओं में जिनमें आयुष्मान गोल्डन कार्ड, खाद रसद, जनशिकायतों के निस्तारण आदि में जनपद शामली अन्य कई जिलों की भांति प्रथम स्थान पर है।उनके द्वारा यह भी बताया गया कलेक्ट्रेट के लिए पैसा स्वीकृत हो गया है।जल्दी ही कलेक्ट्रेट का निर्माण हो जाएगा।और वहां पर अधिकारियों के लिए आवासीय भवनों का निर्माण होगा जिससे अधिकारी वहीं पर ही रहेंगे।और जनता की सेवा सुचारू रूप से की जा सकेगी।इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी से यह कहा कि आज हम यह संकल्प लें कि हम नकारात्मक सोच का त्याग कर अच्छे काम करेंगे।उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि जीवन में संतुलन जरूरी है।उन्होंने बच्चों द्वारा किए गए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजय बाबू शर्मा ने किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम करने के लिए बच्चों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी अरविंद कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी संदीप कुमार,तहसीलदार राजकुमार, सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ-साथ अधिवक्ता लेखपाल एवं अमीन आदि उपस्थित रहे।