मुठभेड़ में 3 पशु चोर गिरफ्तार, चोरी का ट्रक बरामद
शामली। मुठभेड़ के दौरान कैराना पुलिस ने तीन पशु चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का ट्रक, चोरी के पशु बेचने के बाद बची धनराशि, अवैध हथियार बरामद किया है। इस दौरान पशु चोरों का एक साथी फरार होने में कामयाब हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार विगत 19 दिसम्बर को साजिद पुत्र निसार निवासी मौहल्ला अफगनान थाना कैराना के यहां से पशु चोरों ने दो पशु चोरी कर लिये थे। पीड़ित ने मामले की तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस तभी से पशु चोरों की तलाश में लगी थी। आज चैकिंग अभियान के दौरान कैराना पुलिस ने खुरगान चौराहे के पास एक ट्रक को रुकने का इशारा। पुलिस का इशारा देखकर आरोपियों ने ट्रक की स्पीड तेज कर दी। पुलिस ने पीछा कर ट्रक को रुकवा लिया। इस पर ट्रक सवार आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 312 बोर की पोना बंदूक, 2 कारतूस, चाकू, सरिया, चोरी की भैंस को बेचने के बाद बची 7900 रुपये की धनराशि बरामद की। पुलिस ने जब आरोपियों के पास से बरामद ट्रक की जांच की, तो वह भी चोरी का निकला। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम फरीद पुत्र दिलशाद, दानिश उर्फ बल्ला पुत्र राशिद निवासीगण घोसा चुंगी कस्बा व थाना कैराना, सिराज पुत्र रजाउल निवासी मौहम्मद खैलकलां थाना कैराना जनपद शामली बताये। आरोपियों ने अपने फरार साथी का नाम मुनीर पुत्र शमीम निवासी रहमतुल्ला मस्जिद के पास कैराना बताये। पकड़े गयेआरोपियों के विरूद्ध पूर्व में धारा 457, 380, 411, 379 के खिलाफ मुकदमा दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरूद्ध लिखापढ़ी कर उन्हें जेल भेज दिया है। पशु चोरों को गिरफ्तार करने वालों में उपनिरीक्षक राहुल कादियान, दिग्विजय, कांस्टेबिल पवन कुमार, मुस्तफा, संदीप, कोशेन्द्र, शहजाद शामिल रहे।