बेटियों को अधिक स्वतंत्रता चाहिए तो अधिक जिम्मेदारी से काम करें : डॉ मृदुला जैन

बेटियों को अधिक स्वतंत्रता चाहिए तो अधिक जिम्मेदारी से काम करें : डॉ मृदुला जैन
  • whatsapp
  • Telegram
  • Story Tags

शामली भारतीय जैन संगठन के तत्वाधान में चार दिवसीय स्मार्ट गर्ल मेरी बेटी मेरी शान कार्यक्रम का समापन मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर हुआ ।

ट्रेनर डॉ मृदुला जैन ने कार्यशाला के चौथे दिन बेटियों को सेल्फ डिफेंस के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बेटियों को बताया कि बेटियों को अपनी सुरक्षा की जरूरत जितनी घर के बाहर है उतनी ही घर के अंदर बेटियों के अंदर सिक्स सेंस होती है अगर कोई भी उन्हें गलत टच करता है तो उन्हें इसका तुरंत एहसास हो जाता है बेटियों को ना कहना आना चाहिए और गलत के खिलाफ आवाज उठाने आनी चाहिए उन्होंने बताया की दोस्त इस उम्र में सबसे महत्वपूर्ण रिश्ता है लेकिन अच्छे दोस्त की पहचान कैसे करें और बुरे दोस्तों को कैसे छोड़े।

इन सब बातों पर चर्चा की बेटियों ने बताया की दोस्ती ऐसे होते हैं जो उन्हें गलत राह पर भी ले जाते हैं ऐसे दोस्तों से हमें अपनी सुरक्षा कैसे करनी है इस विषय पर भी चर्चा की..इस उम्र में बेटियों को अपनी पसंद के कार्य करने का मन करता है बेटियां चाहती हैं कि हम अपने डिसीजन खुद ले अगर बेटियों को अपने निर्णय खुद लेने हैं तो उन्हें अधिक जिम्मेदारी से काम करना होगा उन्होंने बेटियों को मंत्र दिया अधिक स्वतंत्रता अधिक जिम्मेदारी।

कार्यक्रम में रमेश चंद्र विश्वकर्मा और सत्य प्रकाश ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की इस कार्यक्रम में बीजेएस के नगर अध्यक्ष पंकज जैन मंत्री ललित जैन.. स्मार्ट गर्ल स्टेट हेड मिस्टर अजय जैन.. नवनीत जैन. शरद जैन और BJS के वेस्टर्न यूपी के अध्यक्ष मोहित जैन जी उपस्थित रहे।

सरस्वती बालिका इंटर स्कूल के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार और संयोजिका कविता गुप्ता ने सभी का हार्दिक धन्यवाद दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top