कमिश्नर संजय कुमार ने मंदिरों,मस्जिदों में सुरक्षा समिति बनाने,सीसीटीवी कैमरे लगाने के दिए निर्देश
चुनाव की तर्ज पर हो तैयारीः कमिश्नर
सोशल मिडिया पर भडकाऊ मैसेज, फैलाने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी : डीआईजी
शामली । आगामी अयोध्या प्रकरण पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्णय लिए जाने के फलस्वरूप बनाये रखने के दृष्टिगत जनपद में अमन चैन और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट के सभागार में मण्डलायुक्त सहारनपुर संजय कुमार एवं डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया।
इस मौके पर मण्डलायुक्त द्वारा समस्त उपजिलाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों से क्षेत्रवार अति संवेदनशील व संवेदनशील चिहिन्त किए गए गांवों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए यह निर्देश दिए कि इन गांवों में पूरी टीम के साथ भ्रमणशील रहते हुए व्यवस्था को दुरूस्त रखने के साथ-साथ उन गांवों के संभ्रान्त लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर लें। और गांव के शासकीय कर्मचारियों एवं सम्भ्रांत लोगों की सूची भी बना ले, उनके द्वारा समस्त एसडीएम, सीओ और सम्बन्धित थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में जाकर पैदल मार्च करते हुए व्यवस्था का जायजा लें एवं वहां के सम्भा्रंत लोगों के माध्यम से सीसीटीवी कैमरे आदि की व्यवस्था भी कराई जाए।
मण्डलायुक्त संजय कुमार द्वारा सभी मंदिरों, मस्जिदों में सुरक्षा समिति बनाने के साथ-साथ मंदिरों, मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए साथ ही उन्होंने अति संवेदनशील व संवेदनशील गांव व मुख्य बाजारों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए ताकि हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सकें।
उन्होंने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित करते हुए कहा कि 30 नवम्बर, 2019 तक कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोडे़गा। उनके द्वारा सम्बन्धित को यह भी निर्देश दिए कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज करने वालों को कठोर कार्यवाही की जायेगी। मण्डलायुक्त द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि रेलवे, बस स्टैंड और रोड़ की फुटपाथ पर कोई बेहसहारा व्यक्ति न सोये इसका भी विशेष रूप से ध्यान रखना है। यदि कोई बेसहारा व्यक्ति सोता हुआ पाया जाता है तो उसकी व्यवस्था रेन बसेरा में की जाये। इस मौके पर मण्डलायुक्त द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निदेशित करते हुए पराली जलाने वाले किसानों पर सम्बन्धित अधिकारी जुर्माने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। ताकि वायु प्रदूषण कम हो सके और बीमारियों से बचा जा सके।
डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने सम्बन्धित थानाध्यक्षों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हए निर्देश दिए की अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी मंदिरों, मस्जिदों, और मजारों की शत्-प्रतिशत सूची बना लें और जो बडे मंदिरों, मस्जिदों और मजरों का अतिरिक्त गार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित कर ले। उनके द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में जिनकी ड्यूटी लगाई गई है वो भी पूरी टीम के साथ भ्रमणशील रहते हुए आवश्यक व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित कर लें। उनके द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि काॅलेजों में जाकर बच्चों को यह जानकारी दी जाये कि उनके द्वारा कोई भी गलत मैसेज न डाला जाये। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा यह भी कहा गया कि जनपद में जितने भी महत्वपूर्ण स्थान वहां पर अलर्ट रहते हुए अपने ड्यूटी को अंजाम दें। उनके द्वारा यह भी निर्देश दिए गए की अराजक तत्व के लोग है ऐसे लोगों को चिहिन्त करते हुए उन पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, मुख्य विकास अधिकारी शम्भूनाथ तिवारी, अपर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर संदीप कुमार, उपजिलाधिकारी कैराना अमित पाल शर्मा, उपजिलाधिकारी ऊन गौरव सिंह सोगरवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी संजय भटनागर, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार, सी0ओ0, थानाध्यक्ष व जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।